ETV Bharat / state

AAP ने की केएमसी अस्पताल के खिलाफ किया प्रदर्शन, डीएम को दिया ज्ञापन - मेरठ ताजा खबर

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर मेरठ के केएमसी अस्पताल के खिलाफ प्रदर्शन किया. आप नेताओं ने अस्पताल प्रशासन और प्रबंधक पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. पार्टी पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा है.

AAP ने की केएमसी अस्पताल के खिलाफ किया प्रदर्शन
AAP ने की केएमसी अस्पताल के खिलाफ किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 9:28 AM IST

मेरठ: जिले के केएमसी अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई रोकने का मामला गर्माता जा रहा है. यूनिट कर्मचारी के खुलासे के बाद जहां स्थानीय लोगों में आक्रोश बना हुआ है. वहीं आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी अस्पताल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आप कार्यकर्ताओ ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंच कर न सिर्फ प्रदर्शन किया, बल्कि केएमसी अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. आप नेताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मरीजों की जान से खिलवाड़ करने वाले डॉक्टरों पर मुकदमा दर्ज करने के साथ अस्पताल का लाइसेंस रद्द करने की मांग की है. आरोप है कि मेरठ के केएमसी अस्पताल में कोविड मरीजों को दी जा रही ऑक्सीजन सप्लाई बंद की जा रही थी, जिससे मरीजों की मौत हुई है. अस्पताल के एक कर्मचारी ने ऑक्सीजन बंद किए जाने का वीडियो वायरल कर खुलासा किया है.

केएमसी अस्पताल पर ऑक्सीजन रोकने का आरोप
आपको बता दें कि मेरठ के केएमसी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से कुछ घन्टो में 9 कोविड मरीजों की मौत हो गई थी. मरीजों की मौत के बाद यूनिट सुपरवाइजर देवेंद्र ने वीडियो वायरल कर अस्पताल प्रबंधन पर मरीजों को कम ऑक्सीजन देने का दबाव बनाने और 4 गुना ज्यादा मरीजों की भर्ती करने का खुलासा किया था. केएमसी अस्पताल के निदेशक डॉ. सुनील गुप्ता ने देवेंद्र के आरोपों को निराधार बता कर अपना बचाव किया. केएमसी अस्पताल में कोरोना संक्रमितों की मौत का मामला अब गंभीर होता जा रहा है. अस्पताल प्रशासन के खिलाफ सामाजिक और राजनीतिक दलों ने मोर्चा खोल दिया है.

AAP ने की केएमसी अस्पताल के खिलाफ किया प्रदर्शन

आप नेताओं ने खोला मोर्चा
मंगलवार को आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर केएमसी अस्पताल के खिलाफ जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया. आप नेताओं ने अस्पताल प्रशासन और प्रबंधक पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. पार्टी पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें केएमसी में अब तक हुए कोरेाना मरीजों की मौत की जांच कराने और ऑक्सीजन की कमी के चलते मरे मरीजों की लापरवाही करने पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

इसे भी पढ़ें-युवती का अस्पताल पर आरोप, बंद कर दी गई ऑक्सीजन सप्लाई

अस्पताल पर हत्या का मुकदमा हो दर्ज
आप पार्टी जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने कहा कि केएमसी अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ सबसे ज्यादा ​लापरवाही बरती गई है. क्षमता से ज्यादा मरीजों को भर्ती कर मरीजों को दी जा रही ऑक्सीजन का फ्लो कम किया गया. जिससे कई मरीजों की मौत हो गई. इस बात का खुलासा अस्पताल के एक कर्मचारी ने वीडियो वायरल करके किया है. बावजूद इसके जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग जांच के नाम पर महज खानापूर्ति कर रहा है. उन्होंने अस्पताल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर केएमसी अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मरीजों की हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो आम आदमी पार्टी जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होगी.

मेरठ: जिले के केएमसी अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई रोकने का मामला गर्माता जा रहा है. यूनिट कर्मचारी के खुलासे के बाद जहां स्थानीय लोगों में आक्रोश बना हुआ है. वहीं आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी अस्पताल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आप कार्यकर्ताओ ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंच कर न सिर्फ प्रदर्शन किया, बल्कि केएमसी अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. आप नेताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मरीजों की जान से खिलवाड़ करने वाले डॉक्टरों पर मुकदमा दर्ज करने के साथ अस्पताल का लाइसेंस रद्द करने की मांग की है. आरोप है कि मेरठ के केएमसी अस्पताल में कोविड मरीजों को दी जा रही ऑक्सीजन सप्लाई बंद की जा रही थी, जिससे मरीजों की मौत हुई है. अस्पताल के एक कर्मचारी ने ऑक्सीजन बंद किए जाने का वीडियो वायरल कर खुलासा किया है.

केएमसी अस्पताल पर ऑक्सीजन रोकने का आरोप
आपको बता दें कि मेरठ के केएमसी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से कुछ घन्टो में 9 कोविड मरीजों की मौत हो गई थी. मरीजों की मौत के बाद यूनिट सुपरवाइजर देवेंद्र ने वीडियो वायरल कर अस्पताल प्रबंधन पर मरीजों को कम ऑक्सीजन देने का दबाव बनाने और 4 गुना ज्यादा मरीजों की भर्ती करने का खुलासा किया था. केएमसी अस्पताल के निदेशक डॉ. सुनील गुप्ता ने देवेंद्र के आरोपों को निराधार बता कर अपना बचाव किया. केएमसी अस्पताल में कोरोना संक्रमितों की मौत का मामला अब गंभीर होता जा रहा है. अस्पताल प्रशासन के खिलाफ सामाजिक और राजनीतिक दलों ने मोर्चा खोल दिया है.

AAP ने की केएमसी अस्पताल के खिलाफ किया प्रदर्शन

आप नेताओं ने खोला मोर्चा
मंगलवार को आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर केएमसी अस्पताल के खिलाफ जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया. आप नेताओं ने अस्पताल प्रशासन और प्रबंधक पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. पार्टी पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें केएमसी में अब तक हुए कोरेाना मरीजों की मौत की जांच कराने और ऑक्सीजन की कमी के चलते मरे मरीजों की लापरवाही करने पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

इसे भी पढ़ें-युवती का अस्पताल पर आरोप, बंद कर दी गई ऑक्सीजन सप्लाई

अस्पताल पर हत्या का मुकदमा हो दर्ज
आप पार्टी जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने कहा कि केएमसी अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ सबसे ज्यादा ​लापरवाही बरती गई है. क्षमता से ज्यादा मरीजों को भर्ती कर मरीजों को दी जा रही ऑक्सीजन का फ्लो कम किया गया. जिससे कई मरीजों की मौत हो गई. इस बात का खुलासा अस्पताल के एक कर्मचारी ने वीडियो वायरल करके किया है. बावजूद इसके जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग जांच के नाम पर महज खानापूर्ति कर रहा है. उन्होंने अस्पताल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर केएमसी अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मरीजों की हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो आम आदमी पार्टी जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.