मेरठ: भले ही बीएसएनल के नेटवर्क की लोकप्रियता लोगों में घटी हो, लेकिन अपने पसंदीदा नंबर लेने की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है. लोग अपनी दीवानगी के लिए लाखों रुपये खर्च कर देते हैं. ऐसा ही एक मामला मेरठ में देखने को मिला, जब एक कानपुर के व्यापारी ने अपने पसंदीदा बीएसएनएल नंबर को 11,91,981 रुपये में खरीदा.
बीएसएनएल के उपमंडल अभियंता शक्ति सिंह गोला का कहना है कि उत्तर भारत में यह बिकने वाला सबसे महंगा नंबर है. बीएसएनएल अधिकारी इस नंबर को बेचकर खुश हैं. इस नंबर की सबसे बड़ी खास बात यह है कि दो अंक को छोड़कर सभी अंक एक ही हैं.
ये भी पढ़ें- जानिए, आज की बड़ी खबरें
इस नंबर के लिए खर्च की गई धनराशि उत्तर भारत में बीएसएनल के लिए अब तक की सबसे बड़ी राशि है. बीएसएनएल के उपमंडल अभियंता शक्ति सिंह गोला का कहना है कि इस नंबर को खरीदने वाले कानपुर के हिमांशु केडिया हैं, जिन्होंने ऑनलाइन इस नंबर को बुक कराया था. सबसे ज्यादा बोली लगाकर उन्होंने इस नंबर को खरीद लिया. यह नबंर उनको दे दिया गया है.
ये भी पढ़ें- गोरखपुरः रक्तदान कैंप और पीएम मोदी के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का सीएम करेंगे उद्घाटन
पैसे का ड्राफ्ट भी उन्होंने बीएसएनएल को सौंप दिया है. नंबर एक्टिवेट कर दिया गया है. बीएसएनएल अधिकारी शक्ति सिंह गोला का यह भी कहना है कि बिजनेसमैन इसको इसलिए करते हैं ताकि वह अपनी कैंपेनिंग में इस नंबर को लगा सकें. ऐसा नंबर जो आसानी से किसी को याद हो जाए. इसलिए ऐसे नंबरों की दीवानगी हमेशा रहती है और बीएसएनएल समय-समय पर ऐसे नंबर ऑनलाइन बिट के द्वारा लोगों को देता है.