मेरठ: सदर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक शख्स ने अपनी दूसरी पत्नी के साथ मिलकर पहली पत्नी और उसकी बेटी की पिटाई कर दी. दोनों पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
सदर भूसा मंडी में युसूफ उर्फ जलाभुना का परिवार रहता है. बताया जाता है एक ही मकान में युसूफ की पहली पत्नी शमीम और उसके बच्चे रहते हैं. वहीं, मकान के दूसरे तल पर यूसुफ की दूसरी पत्नी मीनू का परिवार रहता है. युसूफ की पहली पत्नी शमीम का आरोप है कि देर रात उसके शौहर यूसुफ ने अपनी दूसरी पत्नी मीनू के साथ मिलकर शमीम और उसकी बेटी इकरा की पिटाई कर दी. इससे दोनों घायल हो गईं.
लहूलुहान हालत में थाने पहुंचीं दोनों पीड़िता ने युसूफ और उसकी दूसरी पत्नी मीनू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. थाना प्रभारी दिनेश चंद्र ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. चौकी इंचार्ज मनोज कुमार के मुताबिक आरोपी यूसुफ उर्फ जलाभुना को गिरफ्तार कर लिया गया है.