ETV Bharat / state

ईंट से पीटकर किसान की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - परीक्षितगढ़ न्यूज

मेरठ जिले के थाना परीक्षितगढ़ इलाके में अज्ञात बदमाशों ने ईंट से पीट-पीटकर एक किसान की निर्मम हत्या कर दी. मामले की जांच में पुलिस और फॉरेंसिक टीम जुट गई है.

परीक्षितगढ़ में ईंट से पीटकर किसान की हत्या
परीक्षितगढ़ में ईंट से पीटकर किसान की हत्या
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 9:11 PM IST

मेरठ: जिले में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. यहां पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के दावे कर रही है, तो वहीं बेखौफ अपराधी लूट, डकैती और हत्या जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला थाना परीक्षितगढ़ इलाके का है, जहां बीती रात अज्ञात बदमाशों ने किसान की ईंट से पीट-पीटकर निर्ममता से हत्या कर दी. हत्या की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की जांच में पुलिस के अलावा फॉरेंसिक टीम भी शामिल है.

क्या है पूरा मामला

बता दें कि थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र के गांव रहदरा निवासी 42 वर्षीय गौतम त्यागी खेतीबाड़ी का काम करता था. बुधवार की शाम गौतम किसी काम से किला परीक्षितगढ़ गया था, लेकिन देर रात तक वापस घर नहीं लौटा. गौतम के घर न आने से परेशान परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. काफी देर तलाश करने के बाद देर रात खून से लथपथ गौतम गांव रहदरा और बड़ागांव के जंगल में पड़ा मिला. आनन-फानन में परिजनों ने उसको अस्पताल में भर्ती कराया, जहां गुरुवार की सुबह उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें- पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल, गिरफ्तार

मौके पर मिली खून से सनी ईंट

परिजनों ने बताया कि मौके पर खून से सनी ईंट पड़ी मिली थी. जिससे यह प्रतीत होता है कि हत्यारों ने ईंट से पीट-पीटकर गौतम की हत्या की है. वहीं पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि घटना से पहले मृतक गांव के ही रहने वाले एक अन्य किसान के साथ था. दोनों ने साथ बैठकर शराब भी पी थी. फिलहाल, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है.

मेरठ: जिले में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. यहां पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के दावे कर रही है, तो वहीं बेखौफ अपराधी लूट, डकैती और हत्या जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला थाना परीक्षितगढ़ इलाके का है, जहां बीती रात अज्ञात बदमाशों ने किसान की ईंट से पीट-पीटकर निर्ममता से हत्या कर दी. हत्या की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की जांच में पुलिस के अलावा फॉरेंसिक टीम भी शामिल है.

क्या है पूरा मामला

बता दें कि थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र के गांव रहदरा निवासी 42 वर्षीय गौतम त्यागी खेतीबाड़ी का काम करता था. बुधवार की शाम गौतम किसी काम से किला परीक्षितगढ़ गया था, लेकिन देर रात तक वापस घर नहीं लौटा. गौतम के घर न आने से परेशान परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. काफी देर तलाश करने के बाद देर रात खून से लथपथ गौतम गांव रहदरा और बड़ागांव के जंगल में पड़ा मिला. आनन-फानन में परिजनों ने उसको अस्पताल में भर्ती कराया, जहां गुरुवार की सुबह उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें- पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल, गिरफ्तार

मौके पर मिली खून से सनी ईंट

परिजनों ने बताया कि मौके पर खून से सनी ईंट पड़ी मिली थी. जिससे यह प्रतीत होता है कि हत्यारों ने ईंट से पीट-पीटकर गौतम की हत्या की है. वहीं पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि घटना से पहले मृतक गांव के ही रहने वाले एक अन्य किसान के साथ था. दोनों ने साथ बैठकर शराब भी पी थी. फिलहाल, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.