मेरठः जनपद में 15 अगस्त से पहले जिला प्रशासन विशेष रूप से अमृत सरोवर तैयार करने में लगा है. जिन्हें पिकनिक स्पॉट के तौर पर भी विकसित किया जा रहा है. इन सरोवरों पर ग्रामीण अपने परिजनों के साथ वोटिंग का भी आनदं ले सकेंगे. 15 अगस्त पर झंडारोहण पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत विशेष तैयारियां की जा रही हैं.
बता दें कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष मनाने के लिए मार्च 2021 में गुजरात के अहमदाबाद से साबरमती आश्रम से आजादी का अमृत महोत्सव की शुरूआत की थी. जिसके तहत अब तक देश में अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं. ये समारोह 2023 तक इसी तरह चलेगा.
उन्होंने बताया कि मेरठ जिले में वर्तमान में 58 तालाबों पर बेहद ही तीव्र गति से कार्य जारी है. जिससे 15 अगस्त सभी ब्लॉकों में 8-8 तालाबों को विकसित करके तैयार कर दिया जाएगा. जिले में कुल 12 ब्लॉक हैं. जहां कुल 96 तालाबों को 15 अगस्त से पूर्व विकसित करने का लक्ष्य लेकर जिला प्रशासन आगे बढ़ रहा है. जिले के अधिकारी अलग-अलग अफसरों को जिम्मेदारी देकर समय से इसे पूर्ण कराने को जुटे हैं. इन तालाबों पर 15 अगस्त के मौके पर झंडारोहण का कार्यक्रम भी किया जाना है.
यह भी पढ़ें-नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग में बंपर भर्ती, जूनियर इंजीनियरों के लिए निकली वैकेंसी
इस दौरान गांवों में अमृत सरोवरों के तौर पर विकसित किये जा रहे तालाबों से ग्रामीण भी उत्साहित हैं. लोगों का कहना है कि अधिकारी जिस तरह के दावे कर रहे हैं. अगर ऐसा होता है तो ग्रामीण न सिर्फ उन तालाबों के समीप अपने परिजनों के साथ समय भी व्यतीत कर सकेंगे, साथ ही वोटिंग का भी लुत्फ उठा सकेंगे. निश्चित ही इससे गांवों में एक बड़ा परिवर्तन हो सकता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप