ETV Bharat / state

मेरठ: CCSU के कर्मचारी सहित 76 कोरोना पॉजिटिव मिले

मेरठ में बीते 24 घंटे में 76 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए. इन मरीजों में दो कर्मचारी चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के हैं. मान्यता विभाग का कर्मचारी पॉजिटिव मिलने के बाद विभाग को सैनिटाइज कर 48 घंटे के ​लिए बंद कर दिया गया है.

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय.
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय.
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 4:15 PM IST

मेरठ: जिले में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना संक्रमण से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ रही है. बीते 24 घंटे में रिकार्ड 76 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए. इन मरीजों में दो कर्मचारी चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के हैं. इनमें से एक कर्मचारी मान्यता विभाग का है और दूसरा रजिस्ट्रार का रसोइया है. मान्यता विभाग का कर्मचारी पॉजिटिव मिलने के बाद विभाग को सैनिटाइज कर 48 घंटे के ​लिए बंद कर दिया गया है.

12 कर्मचारियों को किया होम क्वारंटाइन

मान्यता विभाग का कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिलने के बाद इस विभाग के 12 कर्मचारी होम क्वारंटाइन कर दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि मान्यता विभाग में 9 जिलों से कॉलेजों के प्रबंधक, संचालक और कर्मचारी कार्य के चलते इस विभाग में पहुंचते हैं. कोरोना पॉजिटिव आए कर्मचारियों के परिजनों की भी कोरोना संक्रमण की जांच कराई जा रही है. यूनिवर्सिटी कैंपस के कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मचा है. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सभी कर्मचारियों को कोरोना से बचाव के लिए गाइडलाइन के सभी जरूरी उपाय करने के लिए कहा है.

अब तक एक दिन में सबसे अधिक मरीज

सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया कि बीते 24 घंटे में 2389 सैंपल जांच किए गए, जिनमें से 76 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. यह अब तक मिले मरीजों की सबसे अधिक संख्या है. अब तक 3133 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 2479 मरीज ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किये जा चुके हैं. इस समय जिले में 547 कोरोना एक्टिव केस हैं, जिनमें से 99 होम आइसोलेशन में हैं.

डॉक्टर और पुलिसकर्मी भी पॉजिटिव

सीएमओ डॉ. राजकुमार के मुताबिक, नए मरीजों में एक डॉक्टर, 3 पुलिसकर्मी और 11 व्यापारियों के अलावा किसान, शिक्षक, छात्र, हेल्थ वर्कर, घरेलू महिलाएं शामिल हैं. नए मिले मरीजों को इलाज के लिए कोविड अस्पताल और कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया है. नए मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों को फिलहाल होम क्वारंटाइन किया गया है. होम क्वारंटाइन के दौरान यदि उनमें लक्षण दिखाई देते हैं, तब उन्हें भी इलाज के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती किया जाएगा.

मेरठ: जिले में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना संक्रमण से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ रही है. बीते 24 घंटे में रिकार्ड 76 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए. इन मरीजों में दो कर्मचारी चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के हैं. इनमें से एक कर्मचारी मान्यता विभाग का है और दूसरा रजिस्ट्रार का रसोइया है. मान्यता विभाग का कर्मचारी पॉजिटिव मिलने के बाद विभाग को सैनिटाइज कर 48 घंटे के ​लिए बंद कर दिया गया है.

12 कर्मचारियों को किया होम क्वारंटाइन

मान्यता विभाग का कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिलने के बाद इस विभाग के 12 कर्मचारी होम क्वारंटाइन कर दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि मान्यता विभाग में 9 जिलों से कॉलेजों के प्रबंधक, संचालक और कर्मचारी कार्य के चलते इस विभाग में पहुंचते हैं. कोरोना पॉजिटिव आए कर्मचारियों के परिजनों की भी कोरोना संक्रमण की जांच कराई जा रही है. यूनिवर्सिटी कैंपस के कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मचा है. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सभी कर्मचारियों को कोरोना से बचाव के लिए गाइडलाइन के सभी जरूरी उपाय करने के लिए कहा है.

अब तक एक दिन में सबसे अधिक मरीज

सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया कि बीते 24 घंटे में 2389 सैंपल जांच किए गए, जिनमें से 76 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. यह अब तक मिले मरीजों की सबसे अधिक संख्या है. अब तक 3133 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 2479 मरीज ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किये जा चुके हैं. इस समय जिले में 547 कोरोना एक्टिव केस हैं, जिनमें से 99 होम आइसोलेशन में हैं.

डॉक्टर और पुलिसकर्मी भी पॉजिटिव

सीएमओ डॉ. राजकुमार के मुताबिक, नए मरीजों में एक डॉक्टर, 3 पुलिसकर्मी और 11 व्यापारियों के अलावा किसान, शिक्षक, छात्र, हेल्थ वर्कर, घरेलू महिलाएं शामिल हैं. नए मिले मरीजों को इलाज के लिए कोविड अस्पताल और कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया है. नए मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों को फिलहाल होम क्वारंटाइन किया गया है. होम क्वारंटाइन के दौरान यदि उनमें लक्षण दिखाई देते हैं, तब उन्हें भी इलाज के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.