मेरठ: सरूरपुर थाना क्षेत्र में ग्राम प्रधान को मारने की साजिश से आए बाइक सवार बदमाश की पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई. बता दें कि बदमाश महिला प्रधान की हत्या करने के उद्देश्य से आए थे. वहीं पुलिस की ओर से चेकिंग अभियान के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ में 75 हजार के इनामी बदमाश संजीव को गोली लग गई. इसके बाद संजीव को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है.
सरूरपुर थाना क्षेत्र के काकेपुर रोड पर बाइक सवार संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया. इसपर बदमाश नहीं रुके, जिसके बाद बदमाशों और पुलिसकर्मियों में फायरिंग शुरू हो गई. इस फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाया गया. यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बदमाश की पहचान संजीव उर्फ पकौड़ी के रूप में की, जो बागपत जिले में 25 हजार रुपये और मेरठ जिले में 50 रुपये का इनामी था.
इसे भी पढ़ें- मऊ: सिलेंडर ब्लास्ट मामले में नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला, 17 की मौत
एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि संजीव ने सरूरपुर की महिला प्रधान के पति नीटू की हत्या कर दी थी. इसके बाद संजीव ने नीटू के भाई प्रविन्द्र की भी हत्या कर दी थी, जिसके बाद अब महिला प्रधान को भी मारने की साजिश रची गई थी. बता दें कि संजीव शातिर किस्म का लुटेरा और हत्यारा था, जो कुख्यात बदमाश योगेश भदौडा के गिरोह से जुडा था. यह कई वर्षों से फरार चल रहा था. संजीव के अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गए, जिनकी गिरफ्तारी के लिए कॉम्बिंग की जा रही है.