मेरठ: थाना रोहटा क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश मारा गया है. पुलिस ने मृतक बदमाश की पहचान दीपक सिद्धू के रूप में की है. पुलिस के मुताबिक दीपक पर 50 हजार का इनाम घोषित था. थाना सरधना में उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज थे.
पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़
पुलिस और बदमाशों के बीच यह मुठभेड़ थाना रोहटा क्षेत्र में हुई. पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश सरूरपुर-लाहौरगढ़ मार्ग पर राहगीरों से लूटपाट कर रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई.
देर रात करीब 9 बजे लाहौरगढ़ रजवाहे की पटरी पर पुलिया के पास संदिग्ध बदमाश आते दिखाई दिए. पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए बदमाशों पर जवाबी फायरिंग की. इस दौरान पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया. मौके पर पहुंचे सीओ सरधना जितेंद्र सरगम ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
मुठभेड़ में दीपक सिद्धू की मौत
पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ में मारे गए बदमाश की पहचान दीपक निवासी छबड़िया थाना सरधना के रूप में हुई है. उस पर 50 हजार का इनाम घोषित था. सरधना थाने में उसके खिलाफ हत्या, लूट आदि के कई मुकदमे दर्ज हैं.
कानपुर एनकाउंटर के बाद से सीएम योगी के आदेश पर यूपी के प्रत्येक जिले में ऑपरेशन क्लीन चल रहा है. जिलों में रात में अपराधियों को पकड़ने के लिए चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं. पुलिस के बड़े अधिकारी स्वयं इन ऑपरेशनों को मॉनिटर कर रहे हैं.