मेरठ: जिले में कोरोना संक्रमण का दायरा कम होता नहीं दिख रहा है. पिछले 24 घंटे में इलाज के दौरान जहां एक महिला मरीज की कोरोना से मौत हो गई, वहीं 3 डॉक्टर समेत 47 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. एक मरीज की मौत के बाद अब जिले में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 98 हो गई है.
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि 2393 सैंपल की जांच की गई. जिनमें से 47 सैंपल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव के कुल 2532 मरीज मिल चुके हैं. नए मरीजों में पल्लवपुरम थाने का पुलिस कर्मी भी शामिल है. डाॅक्टरों में एक सुभारती अस्पताल का है, जबकि एक तेज विहार कॉलोनी और एक तक्षशिला कॉलोनी का रहने वाला है. पांडव नगर का एक कोचिंग सेंटर संचालक भी कोरोना पॉजिटिव मिला है. नए कोरोना पॉजिटिव में हेल्थ वर्कर और छात्र भी शामिल हैं. अस्थाई जेल में बंद 3 बंदी भी संक्रमित मिले हैं. इसमें दो सोतीगंज के रहने वाले हैं, जबकि एक बढला गांव का रहने वाला है. भावनपुर में वाइन शॉप के संचालक की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
2061 मरीज अब तक डिस्चार्ज
डाॅ. विश्वास चौधरी ने बताया कि इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई. यह महिला सरधना कस्बे की पाल कॉलोनी की रहने वाली थी. उन्होंने बताया कि अब तक 2061 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. इस समय 373 कोरोना एक्टिव केस हैं. इसमें 57 मरीज होम आइसोलेट हैं. अन्य सभी मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.