मेरठ: जिले में 2359 लोगों के सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 40 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. नए मरीजों में 12 गृहिणियां भी शामिल हैं. इनके अलावा अस्थायी जेल में बंद पांच बंदी, दो हेल्थ वर्कर और दो इंजीनियर भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं. जिले में अब कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2572 हो गई है. रिकवरी रेट अच्छा होने के कारण डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार थापरनगर के हैंडलूम कारोबारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. गोविंदपुरी के रहने वाले एक इंजीनियर में कोरोना की पुष्टि हुई है. खैरनगर के हेल्थ केयर वर्कर और शास्त्रीनगर सेक्टर-2 की आंगनवाडी कार्यकर्ता कोरोना संक्रमित पाई गई है.
नंगली साहिब के दो साधु कोरोना पॉजिटिव
सरधना के चौक बाजार निवासी इंजीनियर की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. नंगली साहिब के दो साधु भी कोरोना संक्रमित मरीजों में शामिल है. सरूरपुर के गांव भूनी में तीन, ब्रहमपुरी से तीन, थापरनगर से चार और माछरा के अमीनाबाद गांव से छह कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इनके अलावा नए मरीजों में छात्र, किसान, बिजनेसमैन और मजदूर भी शामिल हैं.
56 मरीजों को किया डिस्चार्ज
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती 56 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. जिले में अब तक 2117 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी थी. वहीं अब तक 98 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है. इस समय जिले में कोरोना के एक्टिव केस सिर्फ 357 है, इनमें से 33 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.