ETV Bharat / state

मेरठ: 4 साल के मासूम का शव नाले में मिला, अपहण कर हत्या की आशंका

author img

By

Published : Dec 3, 2019, 11:09 PM IST

यूपी के मेरठ में लापता बच्चे का शव नाले में मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच-पड़ताल में जुट गई.

etv bharat
4 साल के मासूम का शव नाले से बरामद

मेरठ: जिले में 10 दिन से लापता बच्चे का शव नाले में मिला है. इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच-पड़ताल में जुट गई. मृतक बच्चे की पहचान अहमदनगर के रहने वाले शकील के बेटे अब्दुल्ला के रूप में हुई है.

जानकारी देते सीओ.

परिजनों ने किया हंगामा

  • मामला लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अहमदनगर का है.
  • दस दिन पहले अगवा हुए मासूम बच्चे का शव मंगलवार को एक नाले में पड़ा मिला.
  • बच्चे की शिनाख्त 4 साल के अब्दुल्ला पुत्र शकील के रूप में हुई.
  • अब्दुल्ला 24 नवंबर को गली नंबर 9 में अपनी रिश्तेदारी में गया था.
  • अब्दुल्ला उसी दिन से लापता हो गया था.
  • थाने में एक दिन पहले ही उसके अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ था.
  • परिजनों का आरोप है कि बच्चे की हत्या करके लाश को नाले में फेंका गया है.
  • परिजनों ने हंगामा किया और हत्यारोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.
  • पुलिस ने परिजनों को जैसे-तैसे शांत कराया.

यह भी पढ़ें: आगरा के इस केंद्र ने 44759 दिव्यांगों का किया है मुफ्त इलाज

बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
-दिनेश शुक्ल, सीओ

मेरठ: जिले में 10 दिन से लापता बच्चे का शव नाले में मिला है. इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच-पड़ताल में जुट गई. मृतक बच्चे की पहचान अहमदनगर के रहने वाले शकील के बेटे अब्दुल्ला के रूप में हुई है.

जानकारी देते सीओ.

परिजनों ने किया हंगामा

  • मामला लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अहमदनगर का है.
  • दस दिन पहले अगवा हुए मासूम बच्चे का शव मंगलवार को एक नाले में पड़ा मिला.
  • बच्चे की शिनाख्त 4 साल के अब्दुल्ला पुत्र शकील के रूप में हुई.
  • अब्दुल्ला 24 नवंबर को गली नंबर 9 में अपनी रिश्तेदारी में गया था.
  • अब्दुल्ला उसी दिन से लापता हो गया था.
  • थाने में एक दिन पहले ही उसके अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ था.
  • परिजनों का आरोप है कि बच्चे की हत्या करके लाश को नाले में फेंका गया है.
  • परिजनों ने हंगामा किया और हत्यारोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.
  • पुलिस ने परिजनों को जैसे-तैसे शांत कराया.

यह भी पढ़ें: आगरा के इस केंद्र ने 44759 दिव्यांगों का किया है मुफ्त इलाज

बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
-दिनेश शुक्ल, सीओ

Intro:10 दिन से लापता बच्चे का शव नाले में मिला, शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप, राहगीरों ने शव की सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को नाले से निकलवाया, मृतक की पहचान अहमदनगर के रहने वाले शकील के बेटे अब्दुल्ला के रूप में हुई, लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अहमदनगर कांच के पुल का मामला।


Body:मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अहमदनगर में दस दिन पहले अगवा हुए मासूम बच्चे की लाश आज एक नाले में पड़ी मिली। इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि बच्चे की हत्या करके लाश को नाले में फेंका गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। लिसाड़ीगेट थाना इलाके के अहमदनगर में  नाले में एक मासूम बच्चे की लाश राहगीरों को दिखी। उन्होंने शोर मचा दिया। आसपास काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। नाले में कुछ लोग उतरे और बच्चे की लाश बाहर निकाली। उसकी शिनाख्त 4 साल के अब्दुल्ला पुत्र शकील के रूप में हुई। अब्दुल्ला क्षेत्र के अहमदनगर गली नंबर-एक का रहने वाला था। सूचना पर परिजन भी आ गए। उनमें कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि अब्दुल्ला 24 नवंबर को अहमदनगर गली नंबर-नौ स्थित अपनी रिश्तेदारी में गया था। उसी दिन वह लापता हो गया था। थाने में एक दिन पहले ही उसके अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ था। संभावित सभी स्थानों पर खोजबीन के बावजूद अब्दुल्ला का कोई सुराग नहीं लग पाया था। थक-हारकर परिजन घर बैठ गए थे। 

उधर, नाले में लाश मिलने की सूचना पर काफी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि तंत्र मंत्र क्रिया कर बलि देने के लिए अब्दुल्ला की हत्या करके लाश फेंकी गई है। उसके हत्यारोपी जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाएं। सूचना पर लिसाड़ी गेट और ब्रह्मपुरी थाने की पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने परिजनों को जैसे-तैसे शांत किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।



बाइट-दिनेश शुक्ल, सीओ





Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.