मेरठ : जिले के इंचोली इलाके के लावड़ में 4 साल की बच्ची शनिवार काे बस से स्कूल गई थी. वापसी में वह बस से घर आ रही थी. बच्ची के उतरने के दौरान चालक ने बस आगे बढ़ा दी. इस दौरान बच्ची बस के पिछले पहिए के नीचे आ गई. इससे मौके पर ही उसकी मौत हाे गई. हादसे के बाद लाेगाें की भीड़ जुट गई. चालक बस समेत फरार हाे गया. कुछ युवकाें ने वाहनों से पीछा कर उसे पकड़ लिया. इसके बाद जमकर उसकी पिटाई कर दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चालक काे हिरासत में ले लिया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
कस्बा लावड़ निवासी सोनू कुरैशी की 4 वर्ष की बेटी आसिफा लावड़-मसूरी मार्ग स्थित हेडवे ग्लोबल पब्लिक स्कूल में पढ़ाई करती थी. वह नर्सरी में थी. सोनू ने बताया कि वह राेजाना इसी स्कूल के आती-जाती थी. राेजाना की तरह वह शनिवार काे भी बस से स्कूल गई थी. परिजनाें ने बताया कि स्कूल से छुट्टी के बाद वह बस से घर के लिए लौट रही थी. समसपुर रोड पर घर के पास वह बस से उतर रही थी. इस बीच अचानक से चालक ने बस आगे बढ़ा दी. इससे बच्ची गिरकर पिछले पहिए की चपेट में आ गई. पहिया बच्ची काे कुचलता हुआ आगे बढ़ गया. इससे मौके पर ही आसिफा की मौत हाे गई.
हादसे के बाद चालक बस लेकर भाग रहा था. कस्बे के युवकाें ने वाहनों से पीछा कर उसे पकड़ लिया. इसके बाद जमकर उसकी पिटाई कर दी. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आराेपी चालक काे हिरासत में ले लिया. बच्ची के परिवार ने बताया कि बस में काेई परिचालक नहीं था. बस काे आगे बढ़ाने से पहले चालक काे साइड मिरर के जरिए बच्ची के बस से दूर हाेने तक देखना चाहिए था, लेकिन उसने बिना देखे ही बस आगे बढ़ा दी. इससे बच्ची की जान चली गई. आसिफा परिवार में सबसे बड़ी थी. साेनू के 3 बच्चे हैं. सबसे छाेटा बेटा अबूजर 1 साल का है. इसके बाद दूसरा बेटा माेहम्मद 2 साल का है.
एसपी देहात अनिरुद्ध कुमार सिंह ने बताया कि बस चालक आमृत पुत्र मथन सिंह निवासी ग्राम चिंदौड़ी को हिरासत में लिया गया है. बस का संचालन चालक अकेले ही कर रहा था. बस में उसका काेई सहयाेगी या परिचालक नहीं था. बच्ची के बस से उतरने पर उसने अंदाज से ही बस काे आगे बढ़ा दिया. फिलहाल मासूम के शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : आवारा पशु से टकराई बुलेट, हेड कांस्टेबल की मौत