ETV Bharat / state

Meerut में स्कूल बस से कुचलकर 4 साल की मासूम की मौत, जिस बस से गई स्कूल उसी ने ले ली जान - बस से कुचलकर बच्ची की मौत

मेरठ में शनिवार काे स्कूल बस से कुचलकर एक बच्ची की मौत हाे गई. बच्ची बस से पढ़ने गई थी. वापसी में उसके उतरने के बाद चालक ने बस आगे बढ़ा दिया. बच्ची बस के पिछले पहिए की चपेट में आ गई.

आसिफा की फाइल फोटाे. Etv Bharat
आसिफा की फाइल फोटाे.
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 6:29 PM IST

Updated : Mar 11, 2023, 7:05 PM IST

मेरठ में स्कूल बस के कुचलकर बच्ची की मौत हाे गई.

मेरठ : जिले के इंचोली इलाके के लावड़ में 4 साल की बच्ची शनिवार काे बस से स्कूल गई थी. वापसी में वह बस से घर आ रही थी. बच्ची के उतरने के दौरान चालक ने बस आगे बढ़ा दी. इस दौरान बच्ची बस के पिछले पहिए के नीचे आ गई. इससे मौके पर ही उसकी मौत हाे गई. हादसे के बाद लाेगाें की भीड़ जुट गई. चालक बस समेत फरार हाे गया. कुछ युवकाें ने वाहनों से पीछा कर उसे पकड़ लिया. इसके बाद जमकर उसकी पिटाई कर दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चालक काे हिरासत में ले लिया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

कस्बा लावड़ निवासी सोनू कुरैशी की 4 वर्ष की बेटी आसिफा लावड़-मसूरी मार्ग स्थित हेडवे ग्लोबल पब्लिक स्कूल में पढ़ाई करती थी. वह नर्सरी में थी. सोनू ने बताया कि वह राेजाना इसी स्कूल के आती-जाती थी. राेजाना की तरह वह शनिवार काे भी बस से स्कूल गई थी. परिजनाें ने बताया कि स्कूल से छुट्टी के बाद वह बस से घर के लिए लौट रही थी. समसपुर रोड पर घर के पास वह बस से उतर रही थी. इस बीच अचानक से चालक ने बस आगे बढ़ा दी. इससे बच्ची गिरकर पिछले पहिए की चपेट में आ गई. पहिया बच्ची काे कुचलता हुआ आगे बढ़ गया. इससे मौके पर ही आसिफा की मौत हाे गई.

हादसे के बाद मौके पर लाेगों की भीड़ जुट गई.
हादसे के बाद मौके पर लाेगों की भीड़ जुट गई.

हादसे के बाद चालक बस लेकर भाग रहा था. कस्बे के युवकाें ने वाहनों से पीछा कर उसे पकड़ लिया. इसके बाद जमकर उसकी पिटाई कर दी. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आराेपी चालक काे हिरासत में ले लिया. बच्ची के परिवार ने बताया कि बस में काेई परिचालक नहीं था. बस काे आगे बढ़ाने से पहले चालक काे साइड मिरर के जरिए बच्ची के बस से दूर हाेने तक देखना चाहिए था, लेकिन उसने बिना देखे ही बस आगे बढ़ा दी. इससे बच्ची की जान चली गई. आसिफा परिवार में सबसे बड़ी थी. साेनू के 3 बच्चे हैं. सबसे छाेटा बेटा अबूजर 1 साल का है. इसके बाद दूसरा बेटा माेहम्मद 2 साल का है.

एसपी देहात अनिरुद्ध कुमार सिंह ने बताया कि बस चालक आमृत पुत्र मथन सिंह निवासी ग्राम चिंदौड़ी को हिरासत में लिया गया है. बस का संचालन चालक अकेले ही कर रहा था. बस में उसका काेई सहयाेगी या परिचालक नहीं था. बच्ची के बस से उतरने पर उसने अंदाज से ही बस काे आगे बढ़ा दिया. फिलहाल मासूम के शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : आवारा पशु से टकराई बुलेट, हेड कांस्टेबल की मौत

मेरठ में स्कूल बस के कुचलकर बच्ची की मौत हाे गई.

मेरठ : जिले के इंचोली इलाके के लावड़ में 4 साल की बच्ची शनिवार काे बस से स्कूल गई थी. वापसी में वह बस से घर आ रही थी. बच्ची के उतरने के दौरान चालक ने बस आगे बढ़ा दी. इस दौरान बच्ची बस के पिछले पहिए के नीचे आ गई. इससे मौके पर ही उसकी मौत हाे गई. हादसे के बाद लाेगाें की भीड़ जुट गई. चालक बस समेत फरार हाे गया. कुछ युवकाें ने वाहनों से पीछा कर उसे पकड़ लिया. इसके बाद जमकर उसकी पिटाई कर दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चालक काे हिरासत में ले लिया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

कस्बा लावड़ निवासी सोनू कुरैशी की 4 वर्ष की बेटी आसिफा लावड़-मसूरी मार्ग स्थित हेडवे ग्लोबल पब्लिक स्कूल में पढ़ाई करती थी. वह नर्सरी में थी. सोनू ने बताया कि वह राेजाना इसी स्कूल के आती-जाती थी. राेजाना की तरह वह शनिवार काे भी बस से स्कूल गई थी. परिजनाें ने बताया कि स्कूल से छुट्टी के बाद वह बस से घर के लिए लौट रही थी. समसपुर रोड पर घर के पास वह बस से उतर रही थी. इस बीच अचानक से चालक ने बस आगे बढ़ा दी. इससे बच्ची गिरकर पिछले पहिए की चपेट में आ गई. पहिया बच्ची काे कुचलता हुआ आगे बढ़ गया. इससे मौके पर ही आसिफा की मौत हाे गई.

हादसे के बाद मौके पर लाेगों की भीड़ जुट गई.
हादसे के बाद मौके पर लाेगों की भीड़ जुट गई.

हादसे के बाद चालक बस लेकर भाग रहा था. कस्बे के युवकाें ने वाहनों से पीछा कर उसे पकड़ लिया. इसके बाद जमकर उसकी पिटाई कर दी. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आराेपी चालक काे हिरासत में ले लिया. बच्ची के परिवार ने बताया कि बस में काेई परिचालक नहीं था. बस काे आगे बढ़ाने से पहले चालक काे साइड मिरर के जरिए बच्ची के बस से दूर हाेने तक देखना चाहिए था, लेकिन उसने बिना देखे ही बस आगे बढ़ा दी. इससे बच्ची की जान चली गई. आसिफा परिवार में सबसे बड़ी थी. साेनू के 3 बच्चे हैं. सबसे छाेटा बेटा अबूजर 1 साल का है. इसके बाद दूसरा बेटा माेहम्मद 2 साल का है.

एसपी देहात अनिरुद्ध कुमार सिंह ने बताया कि बस चालक आमृत पुत्र मथन सिंह निवासी ग्राम चिंदौड़ी को हिरासत में लिया गया है. बस का संचालन चालक अकेले ही कर रहा था. बस में उसका काेई सहयाेगी या परिचालक नहीं था. बच्ची के बस से उतरने पर उसने अंदाज से ही बस काे आगे बढ़ा दिया. फिलहाल मासूम के शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : आवारा पशु से टकराई बुलेट, हेड कांस्टेबल की मौत

Last Updated : Mar 11, 2023, 7:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.