मेरठ: जिले की सड़कों पर अंधाधुंध फायरिंग करने वाले गैंग के 4 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस गैंग के अधिकतर सदस्य गाजियाबाद के रहने वाले हैं. ये गैंग मेरठ में आकर अपना वर्चस्व कायम करना चाहता था. पुलिस ने इनके पास से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं.
यह भी पढ़ेंः भाई ने किया बहन से छेड़छाड़ का विरोध, दबंगों ने रस्सी से बांधकर सड़क पर घसीटा
ये है पूरा मामला
मामला मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र का है. यहां कुछ दिन पहले माधवपुरम इलाके में कार सवार बदमाशों ने सड़क पर अंधाधुंध फायरिंग की थी. इस फायरिंग में कुछ लोग घायल भी हो गए थे. इसके बाद बदमाश भाग गए थे. पुलिस ने इस मामले में जांच की तो गाजियाबाद के चार बदमाशों की शिनाख्त हो गई. इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. यह लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे. रंगबाजी के चक्कर में इन बदमाशों ने सड़क पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. इसके बाद खुद को भीड़ से घिरा देख यह लोग मौके से फायरिंग करते हुए भाग गए थे.
थाना ब्रह्मपुरी पुलिस ने चार अभियुक्तों के पास से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस इन का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी हुई है.