ETV Bharat / state

मेरठ में कोरोना संक्रमण के 35 नए केस मिले, एक की मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसी क्रम में मेरठ जिले में कोरोना के 34 नए केस सामने आए हैं, जबकि एक मरीज की मौत हो गई है.

mathura corona new case
मथुरा में कोरोना के 35 नए केस
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 11:32 AM IST

मेरठ: जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ दिन-प्रतिदन बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 35 नए केस सामने आए, जबकि कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई है. इस मरीज की कोरोना रिपोर्ट मौत के बाद प्राप्त हुई, जिसमें उसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 2069 पहुंच चुकी है.

नए मरीजों में डॉक्टर भी शामिल
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि 1954 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें से 35 सैंपल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. नए मरीजों में एक प्राइवेट डॉक्टर भी शामिल है. इसके अलावा मवाना शुगर मिल के दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इनमें से एक पांडव नगर और दूसरा शिव शक्ति विहार में रहता है.

दबथुवा डाकघर के पोस्टमास्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शास्त्री नगर के रहने वाली एक स्टाफ नर्स के अलावा एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, 7 स्टूडेंट, 3 मजदूर, 4 सर्विसमैन, 6 ग्रहणी महिलाओं की जांच में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों के भी सैंपल जांच कराए जा रहे हैं.

मौत के बाद मिली कोरोना रिपोर्ट
ढिंढाला निवासी एक निजी डॉक्टर की मौत हुई है, वह नोएडा के एक अस्पताल में अपना इलाज करा रहे थे. उनकी मौत के बाद सैंपल रिपोर्ट मिली, जिसमें उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 30 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. अब तक 1712 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. जिले में कोरोना संक्रमित 89 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिले में इस समय 268 कोरोना एक्टिव केस हैं, जिनका कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है.

मेरठ: जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ दिन-प्रतिदन बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 35 नए केस सामने आए, जबकि कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई है. इस मरीज की कोरोना रिपोर्ट मौत के बाद प्राप्त हुई, जिसमें उसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 2069 पहुंच चुकी है.

नए मरीजों में डॉक्टर भी शामिल
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि 1954 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें से 35 सैंपल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. नए मरीजों में एक प्राइवेट डॉक्टर भी शामिल है. इसके अलावा मवाना शुगर मिल के दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इनमें से एक पांडव नगर और दूसरा शिव शक्ति विहार में रहता है.

दबथुवा डाकघर के पोस्टमास्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शास्त्री नगर के रहने वाली एक स्टाफ नर्स के अलावा एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, 7 स्टूडेंट, 3 मजदूर, 4 सर्विसमैन, 6 ग्रहणी महिलाओं की जांच में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों के भी सैंपल जांच कराए जा रहे हैं.

मौत के बाद मिली कोरोना रिपोर्ट
ढिंढाला निवासी एक निजी डॉक्टर की मौत हुई है, वह नोएडा के एक अस्पताल में अपना इलाज करा रहे थे. उनकी मौत के बाद सैंपल रिपोर्ट मिली, जिसमें उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 30 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. अब तक 1712 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. जिले में कोरोना संक्रमित 89 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिले में इस समय 268 कोरोना एक्टिव केस हैं, जिनका कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.