मेरठ : मुरादाबाद जेल से पथरी के ऑपरेशन के लिए मेरठ आए गैंगस्टर की फरारी मामले में तीन पुलिस कर्मियों पर गाज गिरी है. आला अधिकारियों के निर्देश पर गैंगस्टर की सुरक्षा में लगाए गए पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर, तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, मेरठ मेडिकल कॉलेज से फरार हुए बदमाश की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. तीन टीम बनाकर गैंगस्टर की तलाश में उसके रिश्तेदारों के यहां भी दबिश दी जा रही है. हालांकि फरारी के 40 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस फरार गैंगस्टर को जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.
शौचालय से हुआ था फरार
आपको बता दें कि जनपद अमरोहा के थाना कोतवाली इलाके के गांव घेर पठैया निवासी अरशद को गैंगस्टर एक्ट में गिरफ्तार कर पुलिस ने मुरादाबाद की जेल भेजा था. 12 जनवरी को किडनी में पथरी शिकायत होने पर उसको मुरादाबाद से आपरेशन के लिए मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था. 13 जनवरी को डॉक्टरों ने अरशद का आपरेशन किया. गैंगस्टर की निगरानी के लिए अमरोहा पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में हेड कांस्टेबल बाबू खां, कांस्टेबल आशु और राहुल की ड्यूटी लगाई थी. 14 जनवरी गुरुवार की दोपहर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया था. इसी दौरान अरशद शौच का बहाना बनाकर शौचालय गया था लेकिन वापस नहीं लौटा. मौके का फायदा उठाकर गैंगस्टर अरशद फरार हो गया.
सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस
गैंगस्टर की फरारी से निगरानी में तैनात पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए. आनन फानन में पहले कैदी को मेडिकल कॉलेज में तलाश किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. इसके बाद उन्होंने थाना मेडिकल और अमरोहा पुलिस को इसकी जानकारी दी. जानकारी के मुताबिक कैदी अरशद की लोकेशन दिल्ली में मिली है. एसएसपी ने एक पुलिस टीम दिल्ली के लिए रवाना कर दी है, जबकि दूसरी टीम अमरोहा में भी तलाश कर रही है. एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि मुकदमे की जांच एसएसआई विजय कुमार को दी गई है. आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.
तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
शुक्रवार को पुलिस ने निगरानी में लगाए गए तीनों पुलिस कर्मियों की लापरवाही मानते हुए हेड कॉन्स्टेबल बाबू खां, आशु, राहुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस की तीन टीमें बनाई गई हैं, जो मेरठ, दिल्ली और अमरोहा में फ़रार कैदी की तलाश कर रही हैं. अरशद को पकड़ने के लिए गिरफ्तार पुलिसकर्मियों की भी मदद ली जा रही है.