मेरठ : यूपी सरकार के पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी व उसके बेटों इमरान और फिरोज पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. गौरतलब है कि हाजी याकूब कुरैशी और उसका परिवार पुलिस से फरार है. पुलिस अब तक हाजी की लगभग 125 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर चुकी है.
पुलिस ने 13 जुलाई को अवैध मीट प्लांट संचालित करने के मामले में याकूब कुरैशी का घर कुर्क किया था. पुलिस द्वारा कुर्क किए गए हाजी याकूब कुरैशी के घर की कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये है. प्रशासन ने हाजी के इस मकान की कुर्की करने से पहले नोटिस चस्पा किया था, लेकिन उसकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला. उसके बाद पुलिस ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की थी. इससे पहले पुलिस ने कुरैशी का खरखौदा थाना क्षेत्र में अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की फर्म में चल रहे अवैध मीट प्लांट को सील किया था.
पुलिस ने बीते मार्च के महीने में हापुड़ रोड पर स्थित अल फहीम मीटेक्स प्रा.लि. फर्म में छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान करीब 5 करोड़ रुपये की कीमत का मीट बरामद हुआ था. इस घटना के बाद पुलिस ने याकूब कुरैशी उसके बेटे इमरान, फिरोज व पत्नी जुबेदा समेत 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. तब से याकूब कुरैशी और उसका परिवार फरार चल रहा है.