ETV Bharat / state

पुलिस ने हाजी याकूब कुरैशी और उसके बेटों पर घोषित किया 25-25 हजार का इनाम - 25000 rupees reward announced on Yakub Qureshi

यूपी सरकार के पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है. फरार चल रहे हाजी और उसके दोनों बेटों पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.

हाजी याकूब कुरैशी
हाजी याकूब कुरैशी
author img

By

Published : Jul 15, 2022, 10:52 PM IST

मेरठ : यूपी सरकार के पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी व उसके बेटों इमरान और फिरोज पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. गौरतलब है कि हाजी याकूब कुरैशी और उसका परिवार पुलिस से फरार है. पुलिस अब तक हाजी की लगभग 125 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर चुकी है.

पुलिस ने 13 जुलाई को अवैध मीट प्लांट संचालित करने के मामले में याकूब कुरैशी का घर कुर्क किया था. पुलिस द्वारा कुर्क किए गए हाजी याकूब कुरैशी के घर की कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये है. प्रशासन ने हाजी के इस मकान की कुर्की करने से पहले नोटिस चस्पा किया था, लेकिन उसकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला. उसके बाद पुलिस ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की थी. इससे पहले पुलिस ने कुरैशी का खरखौदा थाना क्षेत्र में अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की फर्म में चल रहे अवैध मीट प्लांट को सील किया था.

इसे पढ़ें- फरार पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी पर ईनाम घोषित करने की तैयारी, सपरिवार कर सकते हैं सरेंडर ?

पुलिस ने बीते मार्च के महीने में हापुड़ रोड पर स्थित अल फहीम मीटेक्स प्रा.लि. फर्म में छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान करीब 5 करोड़ रुपये की कीमत का मीट बरामद हुआ था. इस घटना के बाद पुलिस ने याकूब कुरैशी उसके बेटे इमरान, फिरोज व पत्नी जुबेदा समेत 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. तब से याकूब कुरैशी और उसका परिवार फरार चल रहा है.

इसे पढ़ें- अवैध मीट प्लांट संचालन का मामला : बसपा नेता हाजी याकूब की 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क

मेरठ : यूपी सरकार के पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी व उसके बेटों इमरान और फिरोज पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. गौरतलब है कि हाजी याकूब कुरैशी और उसका परिवार पुलिस से फरार है. पुलिस अब तक हाजी की लगभग 125 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर चुकी है.

पुलिस ने 13 जुलाई को अवैध मीट प्लांट संचालित करने के मामले में याकूब कुरैशी का घर कुर्क किया था. पुलिस द्वारा कुर्क किए गए हाजी याकूब कुरैशी के घर की कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये है. प्रशासन ने हाजी के इस मकान की कुर्की करने से पहले नोटिस चस्पा किया था, लेकिन उसकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला. उसके बाद पुलिस ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की थी. इससे पहले पुलिस ने कुरैशी का खरखौदा थाना क्षेत्र में अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की फर्म में चल रहे अवैध मीट प्लांट को सील किया था.

इसे पढ़ें- फरार पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी पर ईनाम घोषित करने की तैयारी, सपरिवार कर सकते हैं सरेंडर ?

पुलिस ने बीते मार्च के महीने में हापुड़ रोड पर स्थित अल फहीम मीटेक्स प्रा.लि. फर्म में छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान करीब 5 करोड़ रुपये की कीमत का मीट बरामद हुआ था. इस घटना के बाद पुलिस ने याकूब कुरैशी उसके बेटे इमरान, फिरोज व पत्नी जुबेदा समेत 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. तब से याकूब कुरैशी और उसका परिवार फरार चल रहा है.

इसे पढ़ें- अवैध मीट प्लांट संचालन का मामला : बसपा नेता हाजी याकूब की 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.