ETV Bharat / state

मेरठ: एक दिन में मिले 222 कोरोना पॉजिटिव, शिक्षक सहित 3 मरीजों की मौत

यूपी के मेरठ में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. शुक्रवार को मेरठ में एक साथ सबसे अधिक 222 पॉजिटिव केस सामने आए. साथ ही 3 मरीजों ने दम तोड़ दिया.

प्रतीकात्मक चित्र.
प्रतीकात्मक चित्र.
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 9:31 AM IST

मेरठ: एक दिन में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 222 नए पॉजिटिव मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गयी है. 24 घंटे के दौरान 3459 सैंपल टेस्ट किए गए जिनमें से 222 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. मेरठ में अब तक 5745 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. वहीं इलाज के दौरान कोरोना संक्रमित एक शिक्षक सहित 3 लोगों की मौत हो गई. जिले में कोरोना संक्रमण से हुई मौत की संख्या बढ़कर 145 हो गई है.

संक्रमितों में 22 पुलिसकर्मी और 10 बंदी

सीएमओ डॉ. राजकुमार के मुताबिक जिले में पहली बार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या एक दिन में 200 के पार हुई है. नए कोरोना संक्रमित मरीजों में 22 पुलिसकर्मी और 10 बंदी भी शामिल हैं. पुलिसकर्मियों में छह जवान आरएएफ और तीन पीटीएस के हैं. नए मरीजों में डॉक्टर और हेल्थ वर्कर, अधिवक्ता, बिजनेसमैन, सर्विसमैन, छात्र, गृहिणी भी शामिल हैं. कोरोना से जिन तीन मरीजों की मौत हुई उनमें सरस्वती लोक दिल्ली रोड निवासी 40 वर्षीय शिक्षक के अलावा 39 वर्षीय महिला निवासी माता का बाग कंकरखेड़ा और 35 वर्षीय महिला जाहिदपुर मेरठ की रहने वाली थी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक 201635 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 193795 की रिपोर्ट निगेटिव आई. इस समय जिले में 1425 कोरोना एक्टिव केस हैं. वहीं 365 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.

भाजपा विधायक होम क्वारंटाइन

सरधना विधानसभा से भाजपा विधायक संगीत सोम ने अपने आपको एक सप्ताह के लिए होम क्वारंटाइन कर लिया है. दरअसल उनके निजी सचिव और सुरक्षा गार्ड समेत चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद उन्होंने भी अपना टेस्ट कराया. उनकी सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई है. अब तीन दिन बाद फिर से उनका सैंपल लेकर जांच की जाएगी. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की सलाह के बाद उन्होंने स्वयं को एक सप्ताह के लिए होम क्वारंटाइन कर लिया है.

मेरठ: एक दिन में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 222 नए पॉजिटिव मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गयी है. 24 घंटे के दौरान 3459 सैंपल टेस्ट किए गए जिनमें से 222 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. मेरठ में अब तक 5745 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. वहीं इलाज के दौरान कोरोना संक्रमित एक शिक्षक सहित 3 लोगों की मौत हो गई. जिले में कोरोना संक्रमण से हुई मौत की संख्या बढ़कर 145 हो गई है.

संक्रमितों में 22 पुलिसकर्मी और 10 बंदी

सीएमओ डॉ. राजकुमार के मुताबिक जिले में पहली बार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या एक दिन में 200 के पार हुई है. नए कोरोना संक्रमित मरीजों में 22 पुलिसकर्मी और 10 बंदी भी शामिल हैं. पुलिसकर्मियों में छह जवान आरएएफ और तीन पीटीएस के हैं. नए मरीजों में डॉक्टर और हेल्थ वर्कर, अधिवक्ता, बिजनेसमैन, सर्विसमैन, छात्र, गृहिणी भी शामिल हैं. कोरोना से जिन तीन मरीजों की मौत हुई उनमें सरस्वती लोक दिल्ली रोड निवासी 40 वर्षीय शिक्षक के अलावा 39 वर्षीय महिला निवासी माता का बाग कंकरखेड़ा और 35 वर्षीय महिला जाहिदपुर मेरठ की रहने वाली थी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक 201635 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 193795 की रिपोर्ट निगेटिव आई. इस समय जिले में 1425 कोरोना एक्टिव केस हैं. वहीं 365 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.

भाजपा विधायक होम क्वारंटाइन

सरधना विधानसभा से भाजपा विधायक संगीत सोम ने अपने आपको एक सप्ताह के लिए होम क्वारंटाइन कर लिया है. दरअसल उनके निजी सचिव और सुरक्षा गार्ड समेत चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद उन्होंने भी अपना टेस्ट कराया. उनकी सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई है. अब तीन दिन बाद फिर से उनका सैंपल लेकर जांच की जाएगी. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की सलाह के बाद उन्होंने स्वयं को एक सप्ताह के लिए होम क्वारंटाइन कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.