मऊ: घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के समय मऊ जिलाधिकारी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ज्योति नमक सपा नेता के ट्विटर हैंडल से धमकी दी गई थी. प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए मऊ पुलिस ने शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की थी. जांच में पता चला कि चंदौली जिला थाना मुगलसराय के रहने वाले युवक ने सपा नेता की फर्जी आईडी बनाकर उसके जरिए धमकी दी थी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
घोसी विधानसभा सीट उपचुनाव का मतदान 4 सितंबर 2023 को हुआ था. उसी दिन सपा नेता ज्योति यादव के नाम से बने ट्विटर अकाउंट से जिलाधिकारी मऊ के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर धमकी दी गई थी. ट्वीट में उल्लेख किया गया था कि डीएम साहब को मैं सीधी चेतावनी देती हूं, अगर किसी तरह भी सपा के वोटरों पर लाठीचार्ज हुआ या उनको वोट देने का अधिकार नहीं मिला तो यह बात याद कर लेना डीएम साहब सपा सरकार आने पर तुम्हें तुम्हारी इसी नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा. 2026 में अखिलेश की सरकार बनते ही तुम्हें असली औकात दिखा देंगे याद रखना.
ये बातें ट्विटर में चेतावनी के तौर पर लिखी गईं थीं. इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने चंदौली जिला के मुगलसराय थाना निवासी रिंकू यादव को गिरफ्तार कर लिया. सीओ सिटी शीतला प्रसाद पांडे ने बताया कि सपा नेता का ट्विटर हैंडल रिंकू यादव द्वारा ही संचालित किया जाता था. वह नाम बदलकर इसका इस्तेमाल कर रहा था. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. विधिक कार्रवाई के तहत उसे जेल भेजा जा रहा है. आरोपी रिंकू यादव सपा समर्थक है और सोशल मीडिया पर एक्टिव मेंबर है. उसने फर्जी आईडी बनाकर जिलाधिकारी को चेतावनी भरा संदेश भेजा था.