मऊ: राजेंद्र नगर में स्वर्गीय राजेंद्र नाथ राय और पंडित श्यामसुन्दर मिश्र स्मृति में वॉलीबॉल प्रतियोगिता चल रही है. रविवार को हरियाणा मुजफ्फरनगर, डीएलडब्लू और आजमगढ़ की टीमों ने सेमी फाइनल में जगह बनाई. पूल मैच में हरियाणा एवं मुजफ्फरनगर नगर ने स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर और गाजीपुर की टीम को हराकर सेमीफइनल में प्रवेश किया. दूसरे पूल में आजमगढ़ और डीएलडब्लू ने धनबाद एवं दिल्ली को पछाड़ सेमीफइनल में जगह बनाई.
सत्र का उदघाटन मैच में स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर और हरियाणा के बीच खेला गया. 3 सेट के मुकाबले में हरियाणा ने गोरखपुर को 2-0 से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की. प्रतियोगिता में दर्शकों से पूरी तरह भरे मैदान पर हरियाणा के लंबे कद के खिलाड़ियों ने अपने कद का फायदा उठाते हुए मुकाबले को एक तरफा कर दिया. 15-5 और 15-10 के बड़े अंतर से दोनों सेट अपने नाम कर लिया.
प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण गुप्त, भरत भैया और वैराग्य वर्धन ने सफेद कबूतर उड़ाकर किया. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीण अंचल में इतने बड़े स्तर की प्रतियोगिता के आयोजन से खेलकूद को बढ़ावा मिलेगा. इसके लिए आयोजन समिति का सराहनीय योगदान है.
वहां मैजूद भरत भैया ने कहा कि समय-समय पर ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए. प्रदेश की लोकप्रिय सरकार भी खेलकूद को बढ़ावा देने का काम कर रही है. ऐसे आयोजन से प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलता है.