मऊ: जिले की बेटी वैष्णवी सिंह ने पंजाब में आयोजित ब्यूटी कांटेस्ट 2020 का खिताब जीत कर जनपद का नाम रोशन किया है. ब्यूटी कॉन्टेस्ट का खिताब जीतने के बाद पहली बार मऊ जनपद पहुंचने पर जिले की जनता ने वैष्णवी सिंह का जोरदार स्वगत किया. जिले के एक निजी प्लाजा में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया.
जिले के प्रतिष्ठित डॉक्टर की बेटी हैं वैष्णवी
जिले के सोनाडीह गांव के रहने वाले डॉक्टर एचएन सिंह पटेल की बेटी वैष्णवी सिंह ने पंजाब के लुधियाना में इंपीरियल ग्लिटज की मिस इंडिया यूनिवर्स 2020 का खिताब जीत कर जिले का नाम रोशन किया था. 20 वर्षीय वैष्णवी सिंह बीएससी द्वितीय वर्ष की आईएफएफटी फिल्म सिटी नोएडा में छात्रा हैं.
वैष्णवी के पिता डॉक्टर एचएन सिंह पटेल ने बताया कि उनका सपना था कि उनकी बेटी भी उन्हीं की तरह डॉक्टर बने. इसके लिए उन्होंने प्रयास भी कराया था. पिता डॉक्टर एचएन सिंह पटेल ने बताया की उन्होंने बेटी को 2017 में नीट में भी शामिल कराया था, लेकिन अच्छे नम्बर नहीं आए. इसके बाद बेटी ने पत्र लिखकर बताया कि वह कुछ और करना चाहती है. इसके बाद बेटी का हर सपना पूरा करने का मन बना लिया.
पिता बोले- बेटी पर है गर्व
डॉक्टर सिंह ने बताया कि उन्हें अपनी बेटी पर बहुत गर्व है. किसी पिता के लिए इससे बड़ी खुशखबरी क्या हो सकती है कि लोग उसको उसकी बेटी या बेटे के नाम से जानें. हमें बहुत खुशी है कि लोग मुझे मेरी बेटी के नाम से जानते हैं.
बनाना है मॉडलिंग में करियर
स्वागत समारोह में पहुंची वैष्णवी सिंह ने कहा कि अगर लोगों में हौसला हो तो उसको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता. उन्होंने आगे कि अभी उनको अपनी पढ़ाई को पूरी करनी है. उसके बाद फेमिना कांटेस्ट में हिस्सा लेना है. उन्होंने बताया कि उन्हें मॉडलिंग के क्षेत्र में करियर बनाना है.