मऊ: जिले के मुहम्मदाबाद गोहना थाना क्षेत्र (Muhammadabad Gohna police station area) के बनियापार इलाके में बुधवार को दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने एक बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को गोली मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पातल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
जानकारी के मुताबिक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक प्रमोद श्रीवास्तव बनिया पार में बैंक से पैसे निकल कर अपने दुकान जा रहे थे, जहां पहले से घात लगाए बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके ऊपर हमला बोल दिया और रूपए लूटने का प्रयास करने लगे. लूट का प्रयास असफल होते देख एक बदनाम ने केंद्र संचालक प्रमोद पर गोली चला दी, जो सिर के पास से छूते हुए निकल गई और बदमाश लूट में सफल नहीं हो पाए. घायल प्रमोद के शोर मचाने पर वहां लोग इकट्ठा, जिसे देख बदमाश भाग निकले.
आनन-फानन में लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रमोद को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने बताया की मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के यू.बी.आई. के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक प्रमोद श्रीवास्तव पर कुछ बदमाशों ने लूट के इरादे से गोली चलाई है. मामले की जांच की जा रही है, जो भी ताथ्य सामने आएंगे. उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- सरकारी जमीन पर BJP नेता का कब्जा, निर्माण कार्य को SDM ने रुकवाया