मऊ: उन्नाव रेपकांड को लेकर बीते एक सप्ताह से चर्चा जोरों पर है. पीड़िता और उसके परिवार के साथ हुई दुर्घटना के बाद मामले में प्रदेश की भाजपा सरकार लगातार विपक्षी दलों के निशाने पर है. वहीं भाजपा द्वारा पीड़िता को न्याय दिलाने के लिये लगातार दावे किए जा रहे हैं. सदस्यता अभियान में हिस्सा लेने आए मऊ जिले के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने दावा किया कि सरकार पीड़िता को न्याय दिलाने में किसी भी तरह पीछे नहीं हटेगी.
नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने कही ये बातें
- देश में किसी को कानून से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं है.
- मुख्यमंत्री द्वारा सख्त कार्रवाई की गई है और आगे भी की जाएगी.
- कानूनी प्रक्रिया और कानून का राज स्थापित करने में प्रदेश सरकार पीछे नहीं है.
- जितने लोग नामजद हैं, सभी पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी हुई और जेल भेजे गए.
- पीड़िता को आर्थिक मदद दी गई.
- पीड़ित परिवार के साथ सरकार खड़ी है और न्याय दिलाने में पीछे नहीं हटेगी.
सुप्रीम कोर्ट ने मामले का लिया संज्ञान-
बता दें कि उन्नाव दुष्कर्म मामले में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को भाजपा ने पार्टी से निलंबित कर दिया है. वहीं सीबीआई ने भी सड़क हादसे की जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद ट्रक मालिक ने कहा था कि रिकवरी एजेंट से बचने के लिए नंबर प्लेट को काले रंग से पोत दिया गया था. जबकि इस दावे को फाइनेंस करने वाली कंपनी ने खारिज कर दिया. फिलहाल, घटना को प्रदेश सरकार द्वारा सीबीआई को सौंप दिया गया है.
मामले में सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए पीड़िता के चाचा को दिल्ली के तिहाड़ जेल में शिफ्ट करने का आदेश दिया है जो एक अन्य आरोप में जेल में बंद है. सुप्रीम कोर्ट ने यह भी आदेश दिया है कि पूरे मामले की सुनवाई दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट 45 दिन में पूरी करे.