मऊ: जिले में समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के नेताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित सपा पार्टी कार्यालय से सीएम योगी का पुतला बनाकर शव यात्रा निकाला. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सपा कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन को देखते ही शहर कोतवाल रामसिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस विरोध प्रदर्शन को रोकते हुए सपा के युवजन सभा के दो नेताओं को हिरासत में लेकर अपने साथ कोतवाली ले आई.
दरअसल, मऊ में रविवार को समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के जिला उपाध्यक्ष राजविजय यादव ने स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सपा पार्टी कार्यालय से सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला बनाकर शव यात्रा निकाला था. जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर शहर कोतवाल ने शव यात्रा को रोक कर युवजन सभा के उपाध्यक्ष राजविजय यादव को गिरफ्तार कर लिया.
गरीबों के साथ भेदभाव कर रही सरकार
प्रदर्शन के दौरान युवजन सभा के जिला उपाध्यक्ष राजविजय यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार के खिलाफ उनका प्रदर्शन है. सरकार गरीबों के साथ भेदभाव कर रही है. हम लोग सरकार के मनमानी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
वहीं मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के कार्यकर्ताओं व नेताओं के विरोध प्रदर्शन पर पुलिस अधीक्षक मनोज सोनकर ने कहा कि विरोध प्रदर्शन कर रहे दो नेताओं को हिरासत में लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.