मऊ: मामला शहर कोतवाली के भीटी चौकी क्षेत्र का है जहां 19 भैसों से लदी एक ट्रक से पुलिसकर्मी ने अवैध वसूली की. इस बात की जानकारी जब पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य को हुई तो पुलिस अधीक्षक ने तत्काल पशुओं सहित ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया. अवैध वसूली के आरोपी सिपाहियों को निलंबित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.
ये भी पढ़ें-मऊ: युवतियों ने युवक पर किया चाकू से हमला, मौत
पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज-
- पशुओं से भरे ट्रक से पुलिसकर्मियों ने अवैध वसूली के मामले में संलिप्त पाए जाने पर बड़ी कार्रवाई की गई.
- भीटी चौकी इंचार्ज के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए.
- एसपी अनुराग आर्य ने पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई कर उनकों सबक सिखाया.
- जो भी पुलिसकर्मी कानून के साथ खिलवाड़ करते या फिर अवैध वसूली कर रहे है.
- उन्हें सस्पेंड करने के साथ ही एफआईआर की भी कार्रवाई की जा रही है.
कोतवाली थाना में एक ट्रक पकड़ा गया है. जिसमें 19 भैंसे लदी हुई थी. इसको अवैध रूप से लेकर जाया जा रहा था. दो पुलिस कर्मियों की संलिप्तता पाई गई है. जिसमें एक हेड कांस्टेबल और एक होमगार्ड है. जो भीटी चौकी पर तैनात है. इनके द्वारा अवैध वसूली की शिकायत संज्ञान में आई है.
-अनुराग आर्य़ , एसपी