मऊ: जिले में बुधवार को सपा पार्टी ने जिला कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. जिले में पिछले दिनों बैटरी चोरी के आरोप में पुलिस लॉकअप में कैद एक व्यक्ति की गंभीर हालत में अस्पताल में मौत हो गई थी. जिसके बाद से लोगों में पुलिस की कार्रवाई को लेकर आक्रोश है.
बीते दिनों हुई थी ये घटनाएं
- 7 सितंबर को घोसी थाने में पुलिस लॉकअप में कैदी लोकेश कुमार यादव की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी. लोकेश पर बैटरी चोरी का आरोप था. मामले में पुलिस की लापरवाही बताई जा रही है.
- वहीं बीते 8 सितम्बर को असलपुर के ग्राम प्रधान मुन्ना राव को दिनदहाड़े गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी गई थी.
सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे कार्यकर्ता
- सपा के दर्जनों कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
- इस दौरान सपा पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को पत्रक देकर कार्रवाई की मांग भी की.
- प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने बताया कि समाज में आम जनता और महिलाएं भय के माहौल में जी रही हैं.
- कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमारी मांग है कि जिले में हुई हत्या मामले की जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाए.
- कार्यकर्ताओं का कहना है कि कार्रवाई नहीं हुई तो सपा और उसके कार्यकर्ता सड़कों पर उतरने को विवश होंगे.
डीएम और एसपी ने संयुक्त सोमवार को प्रेस वार्ता की
घोसी कोतवाली थाना क्षेत्र में बैटरी चोरी के आरोप में शनिवार को हिरासत में लिए गए युवक की जिला अस्पताल में मौत हो गई थी. इसके बाद डीएम और एसपी ने संयुक्त सोमवार को प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता के दौरान बताया गया कि मामले में घोसी कोतवाली के प्रभारी नीरज पाठक को लाइन हाजिर कर दिया गया है. सीओ आशुतोष ओझा और एसडीएम घोसी को मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें:- गमगीन माहौल में निकला मुहर्रम का जुलूस, सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम
सपा जिलाध्यक्ष धर्मप्रकाश यादव ने कहा कि प्रदेश में अराजकता चरम पर है. प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था कायम रखने में पूरी तरह विफल है. जातिगत दुर्भावना से पुलिस कार्रवाई कर रही है.
धर्म प्रकाश यादव, जिलाध्यक्ष, सपा, मऊ