मऊ: जिले के घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह और भारतीय जनता पार्टी के विजय राजभर ने नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को अपना पर्चा भरा. दोनों को नामांकन के आखिरी दिन के ठीक एक दिन पहले रविवार को प्रत्याशी बनाया गया, जिसके बाद आनन फानन में नामांकन पत्र दाखिल किया.
घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में समाजवादी पार्टी से सुधाकर सिंह को प्रत्याशी बनाया है. सुधाकर सिंह इस सीट पर दो बार विधायक चुने जा चुके है. इस बार उनका सामना भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता विजय राजभर से है. विजय राजभर ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया. दोनों लोग विकास के मुददे को लेकर चुनावी मैदान में है.
यह भी पढ़ें: फर्रुखाबादः खत्म होने की कगार पर 300 वर्ष पुरानी ब्लॉक प्रिंटिंग की कला
इस सीट सहित पूरे जनपद में सपा सरकार ने विकास किया है. लेकिन उन कामों पर अपना फोटों लगाने का काम बीजेपी कर रही है.
-सुधाकर सिंह, सपा प्रत्याशीभाजपा ने पूरे देश में विकास को लेकर काम कर रही है. बस उसी विकास को आगे बढ़ाते हुए चुनाव लड़ा जाएगा.
-विजय राजभर, बीजेपी प्रत्याशी