मऊ: जनपद पुलिस ने मुख्तार गैंग के सक्रिय शूटर हरिकेश यादव उर्फ मास्टर को ढेर कर दिया. मुठभेड़ की खबर मिलते ही आजमगढ मंडल के डीआईजी मनोज तिवारी मऊ जनपद पहुंचे और पूरे घटना क्रम का जायजा लिया. इसके बाद बताया कि मुठभेड़ में मारा गया बदमाश मुख्तार गैंग का सक्रिय शूटर था.
पुलिस मठभेड़ में बदमाश ढेर
आजमगढ मंडल के डीआईजी मनोज तिवारी ने मुठभेड़ के बाद बताया कि हरिकेश यादव उर्फ मास्टर पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ, जिसके बाद इसे अस्पताल ले जाया गया. जहां इसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
इसका पूर्वांचल में मास्टर के रूप में काफी नाम था. इसने कई अपराधियों को प्रशिक्षित किया है. लूट, हत्या, भाड़े पर हत्या, डकैती इसका मुख्य पेशा बताया जाता है. इसके उपर 34 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. पूर्वाचल के कई जनपदों में वांछित रहा है. कई घटनाओं में शामिल रहा है.
ये भी पढ़ें:-प्रयागराज के पूर्व BSP जिलाध्यक्ष आरके गौतम ने थामा कांग्रेस का हाथ
सोमवार को यह बदमाश बैंक लूट की घटना को अंजाम देने के लिए जा रहा था. पुलिस पार्टी के उपर फायर किया, जिसके बाद मुठभेड़ में मारा गया. मृतक बदमाश पर एक लाख का इनाम घोषित था.