ETV Bharat / state

मऊ पहुंचे शिवपाल सिंह यादव, भाजपा पर बोला हमला

पार्टी में जान फूंकने के लिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के मुखिया शिवपाल सिंह यादव मंगलवार को मऊ पहुंचे. शिवपाल के आगमन पर प्रसपा कार्यकताओं में काफी जोश देखने को मिला. इस दौरान शिवपाल यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला.

मऊ पहुंचे शिवपाल यादव
मऊ पहुंचे शिवपाल यादव
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 9:43 PM IST

मऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के मुखिया शिवपाल सिंह यादव मंगलवार की शाम अपने एकदिवसीय बलिया दौरे से वापस लौटते समय मऊ के एक निजी प्लाजा पहुंचे, जहां पार्टी समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में 75 जिलों से उनके प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे. गैर भाजपा पार्टी के साथ हम चुनाव लड़ेंगे.

मीडिया से बातचीत करते शिवपाल सिंह यादव.

मीडिया से बातचीत में शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि कोरोना वैक्सीन न तो पीएम मोदी की है और न ही भाजपा की. यह वैक्सीन देश की है और इसे देश के वैज्ञानिकों ने बनाया है. शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी किसान कानून के विरोध में हैं. जब कांट्रैक्ट फार्मिंग होगी तब केवल उद्योगपतियों को ही फायदा होगा. किसान एक मजदूर के रूप में रहेगा.

पत्रकारों द्वारा गठबंधन पर सवाल पूछे जाने पर शिवपाल सिंह यादव ने 'गैर भाजपा वाद' का नारा दिया. उन्होंने कहा कि 1963 में लोहिया ने एक नारा दिया था 'गैर कांग्रेस वाद'. इस समय उससे भी बदतर स्थिति में भाजपा है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी से केवल उद्योगपतियों को फायदा हुआ था.

मऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के मुखिया शिवपाल सिंह यादव मंगलवार की शाम अपने एकदिवसीय बलिया दौरे से वापस लौटते समय मऊ के एक निजी प्लाजा पहुंचे, जहां पार्टी समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में 75 जिलों से उनके प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे. गैर भाजपा पार्टी के साथ हम चुनाव लड़ेंगे.

मीडिया से बातचीत करते शिवपाल सिंह यादव.

मीडिया से बातचीत में शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि कोरोना वैक्सीन न तो पीएम मोदी की है और न ही भाजपा की. यह वैक्सीन देश की है और इसे देश के वैज्ञानिकों ने बनाया है. शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी किसान कानून के विरोध में हैं. जब कांट्रैक्ट फार्मिंग होगी तब केवल उद्योगपतियों को ही फायदा होगा. किसान एक मजदूर के रूप में रहेगा.

पत्रकारों द्वारा गठबंधन पर सवाल पूछे जाने पर शिवपाल सिंह यादव ने 'गैर भाजपा वाद' का नारा दिया. उन्होंने कहा कि 1963 में लोहिया ने एक नारा दिया था 'गैर कांग्रेस वाद'. इस समय उससे भी बदतर स्थिति में भाजपा है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी से केवल उद्योगपतियों को फायदा हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.