मऊः मोहम्मदाबाद गोहना में स्वास्थ्य सेवा बेपटरी हो जाने पर एसडीएम अतुल वत्स तहसील क्षेत्र के समस्त अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं. पिछले दिनों निरीक्षण से डॉक्टर नाराज होकर इस्तीफा देने का फैसला भी कर लिया थे, लेकिन अपनी कार्रवाई पर अडिग रहे एसडीएम अतुल वत्स के आगे डाक्टरों को झुकना पड़ा.
- अभी भी लगातार एसडीएम अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं.
- शनिवार को दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया.
- निरीक्षण के दौरान केन्द्र में एएनएम के नहीं मिलने पर उन्होंने रोष जाहिर किया.
- एसडीएम ने बताया कि जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दी गई है.
- जिले में स्वास्थ्य कर्मी लापरवाही बरत रहे हैं.
- इसके बाद भी कोई उचित समाधान नहीं होता है.
- जनता को झोलाछाप डॉक्टरों और बाहर की महंगी दवाईयां लेनी पड़ती हैं.