मऊ: सपा नेता (sapa neta) महेंद्र चौहान को पीटने के मामले में चौहान समाज (chauhan society) के लोगों ने प्रदर्शन (mau protest) किया. बुनकर कॉलोनी के मैदान में सैकड़ों लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. प्रर्दशनकारी आरोपी भगवाधारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे. इस दौरान प्रदर्शनकारी और पुलिस के बीच बहस भी हो गई. इस दौरान नेशनल हाईवे-29 पर कुछ देर के लिए जाम भी लग गया.
पिटाई से राजनीति गरमाई
सपा नेता महेंद्र चौहान (sapa neta) की 1 फरवरी को कलेक्ट्रेट परिसर में भगवा वस्त्र पहने लोगों ने पिटाई कर दी थी. सपा नेता (sapa leader) पर आरोप है कि उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी की थी. इस घटना के बाद से मऊ जिले की राजनीति काफी गरमा गई है. भगवाधारी लोगों के खिलाफ सपा और चौहान जाति (chauhan society) के लोग लगातार प्रदर्शन (mau protest) कर रहे हैं. इन लोगों का आरोप है कि भाजपा समर्थित गुंडों ने सपा के नेता पर सोची समझी साजिश के तहत हमला किया था. बीजेपी के लोगों की मंशा है कि पिछड़े समाज के लोग राजनीति में सक्रिय न हों.
'गैंगस्टर एक्ट के तहत हो कार्रवाई'
मंगलवार को सपा नेता महेश चौहान (sapa leader) के समर्थन में पूर्वांचल के विभिन्न जिलों से चौहान जाति के लोग एकत्रित हुए. चौहान समाज (chauhan society) के लोगों ने कहा कि भगवाधारी गुंडों पर जिला प्रशासन सख्त से सख्त कार्रवाई करे. इन पर गैंगस्टर एक्ट (gangster act) के तहत कार्रवाई की जाए. साथ ही इनके शस्त्र लाइसेंस भी रद्द किए जाएं. यदि जिला प्रशासन ऐसा नहीं करेगा तो पूरा चौहान समाज भारतीय जनता पार्टी और जिला प्रशासन का बहिष्कार करेगा.