मऊ: जिले के 7 युवकों सहित प्रदेश के 35 युवक मलेशिया में फंसे हुए हैं. इन सभी ने वतन वापसी के लिए वीडीयो मैसेज के माध्यम से यहां के जनप्रतिनिधियों से वतन वापसी कराए जाने की गुहार लगाई है. उनकी इस गुहार का समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजीव राय ने संज्ञान लिया है. उन्होंने इस मामले की जानकारी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सहित विदेश मंत्रालय को ट्वीट करके दी. वहीं राजीव राय के माध्मय से जानकारी मिलने पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी उन लोगों की वतन वापसी के लिए भाजपा सरकार से मांग की है.
मलेशिया में फंसे युवक ने वीडियो भेजकर लगाई गुहार
बता दें कि मलेशिया में फंसे मऊ जिले के युवक दुर्गेश कुमार, विरेन्द्र कुमार, सुनील सिंह, सुरेश, राधेश्याम, प्रेमचन्द्र शर्मा, दीपक कुमार एक चाइनीज कंपनी में काम करते हैं. कंपनी बीते कुछ माह से उन्हें वेतन नहीं दिया जा रहा है. इतना ही नहीं उन सबको घर वापस भेजने के लिए भी कोई पहल नहीं की जा रही है. उनका पासपोर्ट भी जब्त कर लिया गया है. इस समस्या को लेकर युवकों ने वीडियो भेजकर कई जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई है. वीडियो के माध्यम से युवकों ने बताया कि हम लोग मलेशिया में फंसे हुए हैं.
इंडियन एम्बेसी में भी शिकायत की गई है, लेकिन कहीं पर भी सुनवाई नहीं हो रही है. वीडियो में युवक ने बताया कि चाइनीज कंपनी के मैनेजर ने बोला है कि पीएम, सीएम सहित चाहे जहां शिकायत कर लो, कंपनी छोङ़ने वाली नहीं है. फिलहाल राजीव राय ने युवकों की आपबीती सुनने के बाद सकुशल वतन लाने के लिए मुहिम छेड़ी है. वहीं वीडियो वायरल के बाद ईटीवी भारत के संवाददाता ने फंसे युवक से फोन करके बात की. बाचचीत में उसने अपनी आपबीती सुनाई.
-
मऊ के 15 लड़कों को मलेशिया में चाइनीज़ कम्पनी ने बंधक बना कर रखा है ,पैसे ये वापस आने के इजाज़त माँगने पर प्रताड़ित करते है,
— Rajeev Rai (@RajeevRai) July 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज मुझे फ़ोन कर के रो रहे थे, भारत सरकार तत्काल संज्ञान लेकर मदद करे 🙏 @MEAIndia @PMOIndia @CMOfficeUP @aajtak @ndtvindia @brajeshlive @Aamitabh2 pic.twitter.com/IG5gt8MHA0
">मऊ के 15 लड़कों को मलेशिया में चाइनीज़ कम्पनी ने बंधक बना कर रखा है ,पैसे ये वापस आने के इजाज़त माँगने पर प्रताड़ित करते है,
— Rajeev Rai (@RajeevRai) July 14, 2020
आज मुझे फ़ोन कर के रो रहे थे, भारत सरकार तत्काल संज्ञान लेकर मदद करे 🙏 @MEAIndia @PMOIndia @CMOfficeUP @aajtak @ndtvindia @brajeshlive @Aamitabh2 pic.twitter.com/IG5gt8MHA0मऊ के 15 लड़कों को मलेशिया में चाइनीज़ कम्पनी ने बंधक बना कर रखा है ,पैसे ये वापस आने के इजाज़त माँगने पर प्रताड़ित करते है,
— Rajeev Rai (@RajeevRai) July 14, 2020
आज मुझे फ़ोन कर के रो रहे थे, भारत सरकार तत्काल संज्ञान लेकर मदद करे 🙏 @MEAIndia @PMOIndia @CMOfficeUP @aajtak @ndtvindia @brajeshlive @Aamitabh2 pic.twitter.com/IG5gt8MHA0
मामला संज्ञान में आने के बाद अखिलेश यादव ने अपने ट्वीटर पर लिखा है कि एक चीनी कंपनी द्वारा मलेशिया में उप्र के कई जिलों के श्रमिकों को प्रताड़ित किए जाने की खबर आई है. केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार तत्काल वहां की सरकार और अपने दूतावास से संपर्क कर सबको सुरक्षित वापस लाए. हवाई जहाज से घर वापस आने पर ‘हवाई चप्पलवालों’ का भी अधिकार होना चाहिए.
सांसद अतुल राय के जनप्रतिनिधि गोपल राय ने डीएम को सौंपा पत्र
वहीं इस मामले में घोसी लोकसभा के सांसद अतुल राय के जनप्रतिनिधि गोपल राय ने डीएम को पत्र सौंपा. उन्होंने बताया कि फंसे हुए युवकों को वतन वापस लाने के लिए विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय से संपर्क किया जा रहा है. सांसद अतुल राय के द्वारा आश्वासन दिया गया है कि उनके टिकट आदि की व्यवस्था कराकर उन्हें भारत लाने की व्यवस्था की जा रही है.