मऊ: जनपद के दो विकास खंडों में एक मई यानी शनिवार को दो मतदान स्थलों पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पुनर्मतदान किया जा रहा है. इन मतदान केंद्रों पर चौथे व आखिरी चरण के मतदान के दौरान अराजकतत्वों ने जमकर बवाल किया था. वार्ड संख्या 188 पर क्षेत्र पंचायत पद के लिए पुनर्मतदान हो रहा है, जबकि वार्ड संख्या 93 पर सभी पदों के लिए पुनर्मतदान जारी है.
आखिरी चरण के चुनाव में हुई गड़बड़ी
इन दोनों मतदान स्थलों पर उम्मीदवारों ने गड़बड़ी की शिकायत दर्ज करायी थी. जिस पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए 29 अप्रैल (आखिरी चरण) के मतदान को निरस्त कर पुनर्मतदान कराने का आदेश जारी किया था. विकासखंड बड़रॉव के मतदान स्थल 93 जूनियर हाई स्कूल भिखारीपुर उत्तरी और विकासखंड दोहरीघाट के मतदान स्थल संख्या 188 कंपोजिट विद्यालय भैसाखरग पर पुनर्मतदान किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनाव: बलिया में 7 मतदान केंद्रों पर 1 मई को होगा पुनर्मतदान
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इन दो केंद्रों पर कुछ गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त हुई थी. यहां कुछ शरारती तत्वों ने मतदान केंद्र पर पत्थरबाजी कर पुलिस की 6 गाड़ियों के शीशे तोड़े थे. वहीं दूसरे मतदान केंद्र पर मत पेटी गायब होने की सूचना थी. लिहाजा तत्काल प्रभाव से मतगणना के पहले ही पुनर्मतदान संपन्न कराया जा रहा है. अब स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है.