ETV Bharat / state

मुख्तार अंसारी एंबुलेंस प्रकरण: राजनाथ यादव के परिजनों ने की जांच की मांग - mau news

मुख्तार अंसारी एंबुलेंस प्रकरण में बाराबंकी पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इस मामले में बाराबंकी पुलिस ने मऊ जिले से मुख्तार अंसारी के कार्यालय में लिपिक के पद पर तैनात राजनाथ यादव को गिरफ्तार किया था. वहीं राजनाथ यादव के परिजनों ने इस मामले में सीएम योगी से जांच की मांग की है.

राजनाथ यादव
राजनाथ यादव
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 8:38 PM IST

मऊ: सदर विधानसभा के बसपा के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी और डॉ. अलका राय के बीच एंबुलेंस प्रकरण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. एंबुलेंस प्रकरण में बाराबंकी पुलिस ने पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज की है, जिसमें अभी तक एक की गिरफ्तारी हो चुकी है. बाकी लोगों से पूछताछ चल रही है.

जानकारी देता राजनाथ यादव का बेटा.

मऊ जनपद में श्याम संजीवनी हॉस्पिटल की संचालिका डॉ. अलका राय से भी पूछताछ की जा चुकी है. एंबुलेंस प्रकरण में डॉ. अलका राय और उनके भाई शेषनाथ राय, मुख्तार अंसारी के प्रतिनिधि मुजाहिद, मुख्तार अंसारी के कार्यालय में लिपिक के पद पर तैनात राजनाथ यादव और मुख्तार अंसारी पर बाराबंकी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

बता दें कि एंबुलेंस प्रकरण में बाराबंकी पुलिस ने मुख्तार अंसारी के कार्यालय में लिपिक के पद पर नौकरी करने वाले राजनाथ यादव को गिरफ्तार कर बाराबंकी कोर्ट में पेश किया था, जहां से राजनाथ यादव को जेल भेज दिया गया. वहीं मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल से आज यूपी लाया जा रहा है. मुख्तार अंसारी के प्रतिनिधि मुजाहिद को भी पुलिस ढूंढ रही है. मामले में मुख्य आरोपी डॉ. अलका राय और उनके भाई शेषनाथ राय से बाराबंकी पुलिस ने पूछताछ कर उनकी रिकॉर्डिंग ले गई है.

इसे भी पढ़ें:- मुख्तार को लेकर उत्तर प्रदेश में दाखिल हुई पुलिस

मुख्तार अंसारी के कार्यालय में लिपिक के पद पर नौकरी करने वाले राजनाथ यादव के घर मंगलवार को जब मीडियाकर्मी पहुंचे तो उनके घर पर सन्नाटा पसरा हुआ था. राजनाथ के बेटे ने बताया कि रविवार को पुलिस उनके घर आई हुई थी और पिताजी को लेकर चली गई. पूछताछ के दौरान पुलिस वालों ने कुछ भी नहीं बताया. दो दिन बाद हम लोगों को पता चला कि पिताजी को बाराबंकी पुलिस ले गई है. पूरे मामले में पुलिस की तरफ से अभी भी परिवार वालों को कुछ भी नहीं बताया गया है कि राजनाथ यादव फिलहाल कहां हैं. परिवार को समाचार के माध्यमों से ही पता चल पाया है कि उन्हें बाराबंकी पुलिस ले गई है.

राजनाथ यादव की पत्नी ने कहा कि उनके पति का आज तक किसी से कोई झगड़ा फसाद नहीं हुआ है. कभी किसी से गांव में अगर कहासुनी होती थी तो वह हम लोगों को डांट कर चुप करा देते थे. गांव वालों ने भी राजनाथ यादव के बारे में बताया कि उनका कभी किसी से किसी भी तरीके का कोई विवाद नहीं होता था. पहली बार उनके साथ इस तरीके से हुआ है. हालांकि राजनाथ यादव की गिरफ्तारी के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार वालों ने सीएम योगी से निष्पक्ष जांच की मांग की है.

मऊ: सदर विधानसभा के बसपा के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी और डॉ. अलका राय के बीच एंबुलेंस प्रकरण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. एंबुलेंस प्रकरण में बाराबंकी पुलिस ने पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज की है, जिसमें अभी तक एक की गिरफ्तारी हो चुकी है. बाकी लोगों से पूछताछ चल रही है.

जानकारी देता राजनाथ यादव का बेटा.

मऊ जनपद में श्याम संजीवनी हॉस्पिटल की संचालिका डॉ. अलका राय से भी पूछताछ की जा चुकी है. एंबुलेंस प्रकरण में डॉ. अलका राय और उनके भाई शेषनाथ राय, मुख्तार अंसारी के प्रतिनिधि मुजाहिद, मुख्तार अंसारी के कार्यालय में लिपिक के पद पर तैनात राजनाथ यादव और मुख्तार अंसारी पर बाराबंकी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

बता दें कि एंबुलेंस प्रकरण में बाराबंकी पुलिस ने मुख्तार अंसारी के कार्यालय में लिपिक के पद पर नौकरी करने वाले राजनाथ यादव को गिरफ्तार कर बाराबंकी कोर्ट में पेश किया था, जहां से राजनाथ यादव को जेल भेज दिया गया. वहीं मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल से आज यूपी लाया जा रहा है. मुख्तार अंसारी के प्रतिनिधि मुजाहिद को भी पुलिस ढूंढ रही है. मामले में मुख्य आरोपी डॉ. अलका राय और उनके भाई शेषनाथ राय से बाराबंकी पुलिस ने पूछताछ कर उनकी रिकॉर्डिंग ले गई है.

इसे भी पढ़ें:- मुख्तार को लेकर उत्तर प्रदेश में दाखिल हुई पुलिस

मुख्तार अंसारी के कार्यालय में लिपिक के पद पर नौकरी करने वाले राजनाथ यादव के घर मंगलवार को जब मीडियाकर्मी पहुंचे तो उनके घर पर सन्नाटा पसरा हुआ था. राजनाथ के बेटे ने बताया कि रविवार को पुलिस उनके घर आई हुई थी और पिताजी को लेकर चली गई. पूछताछ के दौरान पुलिस वालों ने कुछ भी नहीं बताया. दो दिन बाद हम लोगों को पता चला कि पिताजी को बाराबंकी पुलिस ले गई है. पूरे मामले में पुलिस की तरफ से अभी भी परिवार वालों को कुछ भी नहीं बताया गया है कि राजनाथ यादव फिलहाल कहां हैं. परिवार को समाचार के माध्यमों से ही पता चल पाया है कि उन्हें बाराबंकी पुलिस ले गई है.

राजनाथ यादव की पत्नी ने कहा कि उनके पति का आज तक किसी से कोई झगड़ा फसाद नहीं हुआ है. कभी किसी से गांव में अगर कहासुनी होती थी तो वह हम लोगों को डांट कर चुप करा देते थे. गांव वालों ने भी राजनाथ यादव के बारे में बताया कि उनका कभी किसी से किसी भी तरीके का कोई विवाद नहीं होता था. पहली बार उनके साथ इस तरीके से हुआ है. हालांकि राजनाथ यादव की गिरफ्तारी के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार वालों ने सीएम योगी से निष्पक्ष जांच की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.