ETV Bharat / state

एक ट्वीट के बाद रेलवे ने दौड़ा दी फुल स्पीड ट्रेन - young man tweeted to the railway

गाजीपुर के युवक के ट्वीट करने के बाद रेलवे ने ढाई घंटे देरी से चल रही छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस (05111) की स्पीड बढ़ा दी. जिसकी वजह से युवक की बहन समय से वाराणसी पहुंचकर डीएलएड की परीक्षा दे सकी.

मऊ रेलवे स्टेशन.
मऊ रेलवे स्टेशन.
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 2:56 PM IST

मऊः सर! मेरी बहन का बीटीसी (DLED) का पेपर है, लेकिन जिस ट्रेन में उसका रिजर्वेशन है, वो ढाई घंटे देरी से चल रही है. ऐसे में उसका पेपर छूट सकता है. यह भावुक भरा पोस्ट अनवर जमाल ने बुधवार सुबह रेलवे सेवा को ट्वीट किया. फिर क्या था, थोड़ी देर में ट्रेन की गति बढ़ गई और जल्द वाराणसी पहुंच गई. जिससे छात्रा समय से कॉलेज पहुंचकर परीक्षा दे सकी. इस सराहनीय कार्य के लिए छात्रा और उसके भाई ने रेलवे को रिप्लाई कर धन्यवाद किया है.

ट्वीट.
ट्वीट.

ढाई घंटे देरी से चल रही थी ट्रेन
बता दें कि गाजीपुर जिले की नाजिया तबस्सुम बीटीसी की छात्रा है. बुधवार को उसके बैक पेपर की परीक्षा वाराणसी के वल्लभ विद्यापीठ बालिका इंटर कॉलेज में दोपहर 12 बजे से थी. नाजिया ने छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस (05111) में मऊ से वाराणसी के लिए रिजर्वेशन कराया था. ट्रेन को मऊ जंक्शन पर सुबह 6:25 बजे पहुंचना था, लेकिन वह ढाई घंटे देरी से आई. परेशान छात्रा ने अपने भाई को यह सूचना दी कि ट्रेन लेट होने से परीक्षा छूट जाएगा.

समय से परीक्षा केंद्र पहुंची छात्रा
इसके बाद भाई अनवर ने रेलवे को ट्वीट करके अनुरोध किया कि ट्रेन समय से न पहुंची तो परीक्षा छूट जाएगा. रेलवे ने अनवर के ट्वीट को संज्ञान में लिया और 2.5 घंटे देरी से चल रही ट्रेन को फुल स्पीड में चला कर 11 बजे वाराणसी पहुंचा दिया. जिससे नाजिया 12 बजे अपने सेंटर पर पहुंचकर परीक्षा दे सकी. समय से सेंटर पहुंच जाने पर अनवर ने पुनः ट्वीट करके रेलवे को धन्यवाद दिया.

मऊः सर! मेरी बहन का बीटीसी (DLED) का पेपर है, लेकिन जिस ट्रेन में उसका रिजर्वेशन है, वो ढाई घंटे देरी से चल रही है. ऐसे में उसका पेपर छूट सकता है. यह भावुक भरा पोस्ट अनवर जमाल ने बुधवार सुबह रेलवे सेवा को ट्वीट किया. फिर क्या था, थोड़ी देर में ट्रेन की गति बढ़ गई और जल्द वाराणसी पहुंच गई. जिससे छात्रा समय से कॉलेज पहुंचकर परीक्षा दे सकी. इस सराहनीय कार्य के लिए छात्रा और उसके भाई ने रेलवे को रिप्लाई कर धन्यवाद किया है.

ट्वीट.
ट्वीट.

ढाई घंटे देरी से चल रही थी ट्रेन
बता दें कि गाजीपुर जिले की नाजिया तबस्सुम बीटीसी की छात्रा है. बुधवार को उसके बैक पेपर की परीक्षा वाराणसी के वल्लभ विद्यापीठ बालिका इंटर कॉलेज में दोपहर 12 बजे से थी. नाजिया ने छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस (05111) में मऊ से वाराणसी के लिए रिजर्वेशन कराया था. ट्रेन को मऊ जंक्शन पर सुबह 6:25 बजे पहुंचना था, लेकिन वह ढाई घंटे देरी से आई. परेशान छात्रा ने अपने भाई को यह सूचना दी कि ट्रेन लेट होने से परीक्षा छूट जाएगा.

समय से परीक्षा केंद्र पहुंची छात्रा
इसके बाद भाई अनवर ने रेलवे को ट्वीट करके अनुरोध किया कि ट्रेन समय से न पहुंची तो परीक्षा छूट जाएगा. रेलवे ने अनवर के ट्वीट को संज्ञान में लिया और 2.5 घंटे देरी से चल रही ट्रेन को फुल स्पीड में चला कर 11 बजे वाराणसी पहुंचा दिया. जिससे नाजिया 12 बजे अपने सेंटर पर पहुंचकर परीक्षा दे सकी. समय से सेंटर पहुंच जाने पर अनवर ने पुनः ट्वीट करके रेलवे को धन्यवाद दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.