मऊ: नगर क्षेत्र के सभी कांशीराम आवास के आक्रोशित नागरिकों ने अधिशासी अभियंता कार्यालय के सामने घंटों चक्का जाम कर प्रदर्शन किया. 2012 से 1500 आवासों का बिजली विभाग का एक करोड़ नौ लाख रुपये बकाया है. जिला प्रशासन के समझाने के बाद भी कई घंटे जाम लगा रहा.
ये भी पढ़ें-मऊ: 2 युवतियों ने चाकू गोदकर की युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
अधिशासी अभियंता कार्यालय में चक्का जाम
- बिजली विभाग ने बताया कि 2012 से 15 सौ आवासों में विभाग का कुल 900000 रुपये बकाया है.
- यहां के नागरिकों का मानना है कांशीराम आवास में बिजली फ्री में मिलती है.
- महिलाओं ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई कि पहले लाइट जुड़वा दी जाए, फिर पैसे का भुगतान धीरे-धीरे करके दिया जाएगा.
- जिला प्रशासन और बिजली विभाग ने निर्णय लिया कि सभी कनेक्शनधारी कम से कम 1000 रुपये जमा करें तब लाइन जोड़ दी जाएगी.
कई महीनों से लाइट काट दी गई है. हम लोगों को पानी की किल्लत हो रही है. बिजली विभाग हम लोगों के साथ दुर्व्यवहार कर रहा है.
-उर्मिला, प्रदर्शनकारी
इन लोगों की मानसिकता है कि बिजली फ्री में मिलती है जब बिजली काटी जाती है कि लोग उग्र प्रदर्शन कर बिजली को जुड़वा लेते हैं. इस बार भी जिला प्रशासन ने एक 1000 रुपये जमा करने के बाद बिजली जोड़ने का आदेश दिया.
-सुबोध कुमार, अधिशासी अभियंता