मऊ : जिले में मुहर्रम और गणेश चतुर्थी के त्योहारों के मद्देनजर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में पुलिस और पीएससी के जवानों ने रूट मार्च किया. इस दौरान नगर क्षेत्र में स्थित कई दुकानदारों को अपनी दुकानों के बाहर लगे खराब सीसीटीवी को ठीक कराने के निर्देश दिये गये. साथ ही अति संवेदनशील स्थलों का भी चयन किया गया . इस बार ड्रोन की निगरानी में त्योहारों को सकुशलन निपटाने की तैयार चल रही है. यह रुट मार्च नगर कोतवाली से निकल कर चौक बाजार होते हुए मिर्जाहादिपुरा चौक पर जाकर समाप्त हुआ.
इसे भी पढ़ें :- मऊ जिला प्रशासन की सतर्कता से साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश हुई नाकाम
जिले में इस बार का पर्व ड्रोन कैमरे की निगरानी में सकुशल सम्पन्न कराया जायेगा. ड्रोन से अतिसंवेदनशील और संवेदनशील स्थानों पर नजर रखी जा रही है. उसका निरीक्षण किया गया है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर खास नजर रखी जायेगी. जिसके लिए साइबर सेल और सोशल सेल का गठन कर पुलिस कर्मियों को लगा दिया गया है. वहीं दो कम्पनी पीएससी के साथ दो कम्पनी आरएएफ की मांग की गयी है.
- अनुराग आर्य, एसपी, मऊ
मुहर्रम और गणेश चतुर्थी के त्योहार को ध्यान में रखते हुए आम जनमानस में सुरक्षा की भावना व्याप्त रहे इसके तहत, आज ये मार्च निकाला गया है. इसके अलावा अति संवेदनशील जगहों पर भी आज ये मार्च निकाला जायेगा.
- ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, डीएम, मऊ