ETV Bharat / state

मऊ: ड्रोन कैमरे की निगरानी में मनेगा त्योहार, निकाला गया रूट मार्च - मुहर्रम और गणेश चतुर्थी त्यौहार समाचार

मऊ जिले में त्योहारों के मद्देनजर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में पुलिस और पीएससी के जवानों ने रूट मार्च किया. इस दौरान कई दुकानों के बाहर लगे खराब सीसीटीवी कैमर ठीक करने के निर्देश शासन की तरफ से दिये गये. इस बार शासन द्वारा ड्रोन की निगरानी में त्योहारों को सकुशलन निपटाने की तैयार चल रही है.

जिले में निकाला गया रुट मार्च
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 9:32 PM IST

मऊ : जिले में मुहर्रम और गणेश चतुर्थी के त्योहारों के मद्देनजर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में पुलिस और पीएससी के जवानों ने रूट मार्च किया. इस दौरान नगर क्षेत्र में स्थित कई दुकानदारों को अपनी दुकानों के बाहर लगे खराब सीसीटीवी को ठीक कराने के निर्देश दिये गये. साथ ही अति संवेदनशील स्थलों का भी चयन किया गया . इस बार ड्रोन की निगरानी में त्योहारों को सकुशलन निपटाने की तैयार चल रही है. यह रुट मार्च नगर कोतवाली से निकल कर चौक बाजार होते हुए मिर्जाहादिपुरा चौक पर जाकर समाप्त हुआ.

जिले में निकाला गया रुट मार्च

इसे भी पढ़ें :- मऊ जिला प्रशासन की सतर्कता से साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश हुई नाकाम

जिले में इस बार का पर्व ड्रोन कैमरे की निगरानी में सकुशल सम्पन्न कराया जायेगा. ड्रोन से अतिसंवेदनशील और संवेदनशील स्थानों पर नजर रखी जा रही है. उसका निरीक्षण किया गया है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर खास नजर रखी जायेगी. जिसके लिए साइबर सेल और सोशल सेल का गठन कर पुलिस कर्मियों को लगा दिया गया है. वहीं दो कम्पनी पीएससी के साथ दो कम्पनी आरएएफ की मांग की गयी है.

- अनुराग आर्य, एसपी, मऊ

मुहर्रम और गणेश चतुर्थी के त्योहार को ध्यान में रखते हुए आम जनमानस में सुरक्षा की भावना व्याप्त रहे इसके तहत, आज ये मार्च निकाला गया है. इसके अलावा अति संवेदनशील जगहों पर भी आज ये मार्च निकाला जायेगा.
- ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, डीएम, मऊ

मऊ : जिले में मुहर्रम और गणेश चतुर्थी के त्योहारों के मद्देनजर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में पुलिस और पीएससी के जवानों ने रूट मार्च किया. इस दौरान नगर क्षेत्र में स्थित कई दुकानदारों को अपनी दुकानों के बाहर लगे खराब सीसीटीवी को ठीक कराने के निर्देश दिये गये. साथ ही अति संवेदनशील स्थलों का भी चयन किया गया . इस बार ड्रोन की निगरानी में त्योहारों को सकुशलन निपटाने की तैयार चल रही है. यह रुट मार्च नगर कोतवाली से निकल कर चौक बाजार होते हुए मिर्जाहादिपुरा चौक पर जाकर समाप्त हुआ.

जिले में निकाला गया रुट मार्च

इसे भी पढ़ें :- मऊ जिला प्रशासन की सतर्कता से साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश हुई नाकाम

जिले में इस बार का पर्व ड्रोन कैमरे की निगरानी में सकुशल सम्पन्न कराया जायेगा. ड्रोन से अतिसंवेदनशील और संवेदनशील स्थानों पर नजर रखी जा रही है. उसका निरीक्षण किया गया है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर खास नजर रखी जायेगी. जिसके लिए साइबर सेल और सोशल सेल का गठन कर पुलिस कर्मियों को लगा दिया गया है. वहीं दो कम्पनी पीएससी के साथ दो कम्पनी आरएएफ की मांग की गयी है.

- अनुराग आर्य, एसपी, मऊ

मुहर्रम और गणेश चतुर्थी के त्योहार को ध्यान में रखते हुए आम जनमानस में सुरक्षा की भावना व्याप्त रहे इसके तहत, आज ये मार्च निकाला गया है. इसके अलावा अति संवेदनशील जगहों पर भी आज ये मार्च निकाला जायेगा.
- ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, डीएम, मऊ

Intro:मऊ - जिले में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में पुलिस और पीएससी के जवानों ने रुट मार्च किया। इस दौरान नगर क्षेत्र में स्थित कई दुकानदारों को अपने प्रतिष्ठान के बाहर वाले सीसीटीवी कैमरों को खराब होने पर ठीक कराने के निर्देश दिये गये। साथ ही अति संवेदनशील स्थलों का भी चयन किया। क्योकि इस बार ड्रोन कैमरे की निगरानी में त्योहारों को सकुशलन निपटाने की तैयार भी है। Body:रुट मार्च नगर कोतवाली से निकल कर चौक बाजार होते हुए मिर्जाहादिपुरा चौंक पर जा कर समाप्त हुआ। इस दौंरान पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य़ ने कहा कि जिले में इस बार का पर्व ड्रोन कैमरे की निगरानी में सकुशल सम्पन्न कराया जायेगा। ड्रोन कैमरे से किन किन अतिसंवेदनशील और संवेदनशील स्थानों से नजर रखी जा रही है। उसका निरीक्षण किया गया है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर खास नजर रखी जायेगी। जिसके लिए साइबर सेल और सोशल सेल का गठन कर पुलिस कर्मीयों को लगा दिया गया है। वही दो कम्पनी पीएससी के साथ दो कम्पनी आरएएफ की मांग की गयी है। जिसमें एक कम्पनी पीएससी मिल गयी है। बाकी अन्य फोर्स आ जाने के बाद एक बार फिर रुट मार्च किया जायेगा। ताकि जनता के त्योहार में किसी भी प्रकार का खलल ना पङे। वही जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने भी कहा कि अफवाह फैलाने वालो पर कङी नजर है। दोषी पाये जाने पर सख्त कार्य़वाही के आदेश है।Conclusion:गौरतलब हो कि जनपद प्रदेश की अति संवेदनशील जनपदों की श्रेणी में सुमार है। ऐसे में य़हा का हर एक पर्व को शान्ति पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराना प्रशासन के लिए चुनैती बनी रहती है। जिसके लिए आरएएफ, पीएससी के जवानों सहित बाहरी फोर्स की भी मद्दत ली जाती है। इस बार भी त्योहारों का महिना शुरु हो गया है। प्रशासन भी हर समस्या से निपटने के लिए तैयार और अलर्ट है।

वाइट-1- अनुराग आर्य़ (एसपी, मऊ)
वाइट-2- ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी (डीएम, मऊ)

वेद मिश्रा, मऊ
9415219385
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.