मऊ: यूपी सरकार द्वारा माफियाओं पर हो रही कार्रवाई के क्रम में मंगलवार की सुबह शहर कोतवाली के सहादतपुरा में अपराधी रमेश सिंह काका के साले की संपत्ति को प्रशासन ने कुर्क किया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ 12 लाख 63 हजार रुपये बताई जा रही है. मौके पर एसडीएम सदर और सीओ सिटी समेत भारी फोर्स मौजूद रही.
रमेश सिंह काका के ऊपर लगभग 67 संगीन अपराधिक मामले दर्ज हैं. वर्तमान समय में वह जेल में निरूद्ध है. गैंगस्टर एक्ट 14 (1) के तहत जिलाधिकारी के आदेश पर निर्मित तीन मंजिला व्यवसायिक मकान को पुलिस ने कुर्क किया. रमेश सिंह काका इंटर स्टेट गैंग का सरगना है.
इस संबंध में सीओ सिटी नरेश कुमार सिंह ने बताया कि शातिर अपराधी रमेश उर्फ काका के साले की संपत्ति जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ 12 लाख 63 हज़ार को कुर्क किया गया. छानबीन में पता लगाया गया कि इनकम टैक्स फाइल के अनुरूप इन लोगों के पास इतने रुपये नहीं है, जो इतने बड़े मकान और जमीन को बना पाते.