मऊ: पुलिस ने बसपा विधायक बाहुबली मुख्तारी अंसारी के अवैध वसूली गैंग पर शिकंजा कसा है. टैक्सी स्टैण्ड के नाम पर अवैध वसूली करने वाले 11 शातिर बदमाशों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. साथ ही पुलिस इन सभी गैंग के पंजीकरण की कार्रवाई कर रही है.
गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
एसपी अनुराग गर्ग ने बताया कि 31 मई 2020 को इन लोगों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया, जिसमें मुख्य गैंग लीडर सऊद अब्बासी, सुरेश सिंह व धीरज राय समेत कुल 13 लोग थे. इनमें से 11 अभियुक्तों के खिलाफ 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया. इनामी बदमाशों में सुरेश सिंह, सऊद अब्बासी, शिवेंद्र कुमार सिंह, समर बहादुर, अश्वनी कुमार सिंह, झिनकू सिंह, महेंद्र चौहान, मखंचू यादव, संतोष कुमार, मान्धाता शुक्ला और धीरज राय शामिल है.
11 अभियुक्तों पर मुकदमा दर्ज
एसपी के अनुसार वर्ष 2019-20 के लिए नगर पालिका के टैक्सी स्टैण्ड के नाम पर टेंडर प्राप्त कर कुछ व्यक्ति समस्त प्रकार के वाहनों से वसूली कर रहे थे. इन व्यक्तियों के खिलाफ तीन-तीन मुकदमे नगर कोतवाली, सरायलखंसी और दक्षिण टोला थाने में दर्ज किया गया. कुल 11 अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ. इन सभी को गिरफ्तार कर तत्कालीन समय में जेल भी भेजा गया. इस गैंग में सरगना सुरेश व परोक्ष रूप से वसूली का धन इक्कठा करने वाले गाजीपुर निवासी व मुख्तार अंसारी के रिश्तेदार सऊद अब्बासी को भी जेल भेजा गया था.
पुलिस ने ठेका निरस्त किया था
पुलिस ने कुल 65 लाख 51 हजार के इस ठेके को निरस्त किया था. 2019 नवम्बर में नगर पालिका ने फिर से टेंडर कराया. इस टेंडर का ठेका धीरज राय नाम के व्यक्ति को 75 लाख में प्राप्त हुआ. धीरज राय भी इसी गैंग से संबंध रखने वाला था. धीरज व इसके सहयोगी मान्धाता शुक्ला व महेंद्र चौहान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.
गैंग के पंजीकरण की कार्रवाई
बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं. सऊद अब्बासी, सुरेश सिंह व धीरज राय को अवैध वसूली माफिया के रूप में चिह्नित किया गया है. इन सभी के गैंग के पंजीकरण की कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में एसपी की टीम ने बाहुबली बसपा विधायक मुख्तार अंसारी के अवैध वसूली वाले गैंग पर भी कानून का हथौड़ा मारा है. इनाम घोषित होने के बाद पुलिस टीम इन सभी की गिरफ्तारी करने में जुटी हुई है.