ETV Bharat / state

मऊ: कोरोना के बीच कैसे मनाया जाएगा त्योहार, जानें ये नियम - कोविड-19

यूपी के मऊ में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच आगामी त्योहारों के मद्देनजर कुछ नियमों में बदलाव किया गया है. डीएम ने नए दिशा-निर्देशों को जारी करते हुए कहा कि हमें और अधिक सतर्क और बचाव करने की आवश्यकता है.

मऊ में बैठक.
मऊ में बैठक.
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 10:01 AM IST

मऊ: कोविड-19 महामारी के बढ़ते संक्रमण के खतरे के बीच सरकार ने आगामी त्योहारों के लिए कुछ नियमों में परिवर्तन करते हुए त्योहारों को मनाने की अनुमति दे दी है. लेकिन हमें और अधिक सतर्क और बचाव करने की आवश्यकता है. जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने त्योहार के लिये जारी किए गए निर्देशों को पूरी तरह से पालन करने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि कोरोना संचारी रोग का वायरस है, इससे सामान्य उपाय जैसे मास्क या फेस कवर, बार-बार हाथ धोना और शारीरिक दूरी बनाकर ही बचा जा सकता है.
जिलाधिकारी ने कहा कि एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संचार के विभिन्न माध्यमों से गुणात्मक रूप से फैलता है. कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना ही इससे बचने का एक मात्र उपाय है. सभी नियमों का पालन करते हुए स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार और समाज को बचाया जा सकता है.

सावधानी ही कोरोना का इलाज
वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश चन्द्र सिंह ने बताया कि कोरोना के इलाज की अब तक कोई दवा या वैक्सीन नहीं बनी है. कोरोना वायरस से स्वयं को सुरक्षित रखने के लिये आगामी त्योहार में लोग भीड़-भाड़ वाली जगह, बाजार व धार्मिक स्थलों पर जाने से बचें. अपने परिवार को भी बचाए रखें. अगर स्वयं या परिवार के साथ भीड़-भाड़ की जगह पर पहुंच गये हैं, तो इधर-उधर की चीजों को हाथ लगाने या छूने से बचें.

करें डिजिटल पेमेंट
सीएमओ ने बताया कि त्योहार में बाजार से अधिक खरीदारी की जाती है. इसलिए सभी को बाजार जाने के बाद वहां पर केवल अपनी जरूरत की चीजों को छूना या उठाना चाहिए. उसे अपने झोले में रखना चाहिए. सामानों को छूने के बाद हाथों को चेहरे और आंख-नाक से नहीं छूना चाहिए. साथ ही जहां तक हो सके डिजिटल पेमेंट के विभिन्न आयामों का प्रयोग करने का प्रयास करना चाहिए. पास में सैनिटाइजर रखें. समय-समय पर अपने और अपने परिवार के हाथों को सैनिटाइज करते-करवाते रहें. इस महामारी काल में बाहर की चीजों को खाने से बचें.

मऊ: कोविड-19 महामारी के बढ़ते संक्रमण के खतरे के बीच सरकार ने आगामी त्योहारों के लिए कुछ नियमों में परिवर्तन करते हुए त्योहारों को मनाने की अनुमति दे दी है. लेकिन हमें और अधिक सतर्क और बचाव करने की आवश्यकता है. जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने त्योहार के लिये जारी किए गए निर्देशों को पूरी तरह से पालन करने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि कोरोना संचारी रोग का वायरस है, इससे सामान्य उपाय जैसे मास्क या फेस कवर, बार-बार हाथ धोना और शारीरिक दूरी बनाकर ही बचा जा सकता है.
जिलाधिकारी ने कहा कि एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संचार के विभिन्न माध्यमों से गुणात्मक रूप से फैलता है. कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना ही इससे बचने का एक मात्र उपाय है. सभी नियमों का पालन करते हुए स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार और समाज को बचाया जा सकता है.

सावधानी ही कोरोना का इलाज
वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश चन्द्र सिंह ने बताया कि कोरोना के इलाज की अब तक कोई दवा या वैक्सीन नहीं बनी है. कोरोना वायरस से स्वयं को सुरक्षित रखने के लिये आगामी त्योहार में लोग भीड़-भाड़ वाली जगह, बाजार व धार्मिक स्थलों पर जाने से बचें. अपने परिवार को भी बचाए रखें. अगर स्वयं या परिवार के साथ भीड़-भाड़ की जगह पर पहुंच गये हैं, तो इधर-उधर की चीजों को हाथ लगाने या छूने से बचें.

करें डिजिटल पेमेंट
सीएमओ ने बताया कि त्योहार में बाजार से अधिक खरीदारी की जाती है. इसलिए सभी को बाजार जाने के बाद वहां पर केवल अपनी जरूरत की चीजों को छूना या उठाना चाहिए. उसे अपने झोले में रखना चाहिए. सामानों को छूने के बाद हाथों को चेहरे और आंख-नाक से नहीं छूना चाहिए. साथ ही जहां तक हो सके डिजिटल पेमेंट के विभिन्न आयामों का प्रयोग करने का प्रयास करना चाहिए. पास में सैनिटाइजर रखें. समय-समय पर अपने और अपने परिवार के हाथों को सैनिटाइज करते-करवाते रहें. इस महामारी काल में बाहर की चीजों को खाने से बचें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.