मऊ: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंस मुख्य हथियार बना हुआ है. वायरस के रोकथाम के लिए पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. शहर के काशिमपुरा के धोबिया गली को बांस की बल्ली के सहारे लॉकडाउन किया गया है. मोहल्ले के लोगों को वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
मोहल्ले के निवासी जावेद ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लॉकडाउन लगाया गया हैै. कोरोना से बचाव के लिए सफाई पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है. हम किसी भी बाहरी व्यक्ति को आने नहीं दे रहे हैं. वहीं लोगों से अपील की जा रही है कि जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकले.
इसे भी पढ़ें-
कोरोना वायरस को हमें मिलकर दूर करना है. मस्जिद में एक समय में केवल 2 से 3 लोग ही नमाज पढ़ रहे हैं. हम लोगों से घर के अंदर ही नमाज पढ़ने की गुजारिश कर रहे हैं.
-जावेद, स्थानीय