मऊ: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए रेलवे विभाग काफी सक्रिय दिखाई दे रहा है. कई ट्रनों का संचालन बंद कर दिया गया है. स्टेशन पर यात्रियों का तापमान चेक किया जा रहा है. इसके साथ ही साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
रेलवे पुलिस ने स्टेशन परिसर में सुरक्षा परिसर के पुख्ता इंतजाम किए हैं. स्टेशन पर केवल एक ही निकास द्वार बनाया गया है. स्वास्थ्य और रेलवे की टीम को स्टेशन पर तैनात किया गया है. वहीं कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते 12 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. रेल प्रशासन ने यात्रियों से सतर्कता बरतने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें- मऊ: जनता कर्फ्यू के बीच युवक खेल रहे थे क्रिकेट, प्रशासन ने करवाया बंद