ETV Bharat / state

मऊ के हॉट स्पॉट क्षेत्र के 1052 घरों के लोगों की होगी थर्मल स्कैनिंग

जिले के कोपागंज कस्बा में एक युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर समूचे कस्बे को हॉट स्पॉट जोन बनाकर वहां स्थित 1052 घरों की सघन जांच के आदेश डीएम ने दिए हैं.

मऊ के हॉट स्पॉट क्षेत्र के 1052 घरों के लोगों की होगी थर्मल स्कैनिंग
मऊ के हॉट स्पॉट क्षेत्र के 1052 घरों के लोगों की होगी थर्मल स्कैनिंग
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 7:27 PM IST

Updated : May 26, 2020, 8:33 AM IST

मऊः जिले के कोपागंज कस्बा में एक युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर समूचे कस्बे को हॉट स्पॉट जोन बनाकर वहां स्थित 1052 घरों की सघन जांच के आदेश डीएम ने दिए हैं. हॉट स्पॉट पर सघन निगरानी रखने के लिए प्रशिक्षु आईएएस सदर एसडीएम अतुल कुमार वत्स को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है.

जांच पर ही सवालिया निशान

कस्बे के 1052 घरों में रहने वाले लोगों की जांच के लिए 36 टीमों का गठन किया गया जहां पर प्रति टीम में तीन लोग नियुक्त किए गए. इस दौरान 590 घरों की जांच के बाद एक भी सर्दी जुकाम व बुखार का पेशेंट नहीं पाए जाने पर एसडीएम अतुल वत्स ने पूरी जांच पर ही सवालिया निशान लगा दिया. उन्होंने इस जांच को पुनः कराए जाने की मांग जिलाधिकारी से रखी जिसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोपागंज में तैनात प्रभारी चिकित्सक व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों में असंतोष उपज गया. स्वास्थ्य कर्मी आंदोलन के मूड में भी आ निकले जिसे अधिकारियों द्वारा वार्ता कर समाप्त कराया गया.

टीम में सदस्यों की संख्या बढ़ाई

इसके बाद जांच के दौरान पता चला कि 36 टीमों द्वारा प्रत्येक घरों से महज मौखिक रूप से बीमारी के विषय में जानकारी प्राप्त कर अपने कर्तव्य को पूरा मान ले रहे थे जबकि नियमानुसार सभी लोगों की स्कैनिंग होनी चाहिए. कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी सतीशचन्द सिंह ने बताया कि अब हॉट स्पॉट क्षेत्र कोपागंज की स्कैनिंग के लिए 36 टीम के स्थान पर महज 17 टीम बनाए गए लेकिन जहां पहले टीम में तीन सदस्य थे वहां अब टीम में सदस्यों की संख्या बढ़ाई जा रही है.

जनपद वासियों ने राहत की सांस ली

कोपागंज नगर पंचायत क्षेत्र में 17 वार्ड हैं. प्रत्येक टीम प्रति वार्ड में वहां के सभासदों को लेते हुए स्केनर मशीन द्वारा सभी व्यक्तियों की स्कैनिंग कराते हुए मेडिकल जांच करेगी. प्रशासन के इस निर्णय से हॉट स्पॉट क्षेत्र के साथ ही जनपद वासियों ने राहत की सांस ली. वहीं जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि अब तक जनपद मऊ से 392 लोगों के सैंपल एकत्रित कर कोरोना जांच के लिए भेजे गए जिसमें 331 लोगों के रिपोर्ट मिल चुके हैं जिनमें 1 युवक पॉजिटिव व 330 निगेटिव निकले. शेष 61 लोगों की जांच रिपोर्ट शीघ्र ही आ जाएगी. सबसे बड़ी बात है कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए युवक के परिजनों सहित उसकी ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर 43 लोगों के नमूने भेजे गए थे जहां से 19 लोगों को निगेटिव पाया गया शेष की रिपोर्ट आनी बाकी है.

मऊः जिले के कोपागंज कस्बा में एक युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर समूचे कस्बे को हॉट स्पॉट जोन बनाकर वहां स्थित 1052 घरों की सघन जांच के आदेश डीएम ने दिए हैं. हॉट स्पॉट पर सघन निगरानी रखने के लिए प्रशिक्षु आईएएस सदर एसडीएम अतुल कुमार वत्स को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है.

जांच पर ही सवालिया निशान

कस्बे के 1052 घरों में रहने वाले लोगों की जांच के लिए 36 टीमों का गठन किया गया जहां पर प्रति टीम में तीन लोग नियुक्त किए गए. इस दौरान 590 घरों की जांच के बाद एक भी सर्दी जुकाम व बुखार का पेशेंट नहीं पाए जाने पर एसडीएम अतुल वत्स ने पूरी जांच पर ही सवालिया निशान लगा दिया. उन्होंने इस जांच को पुनः कराए जाने की मांग जिलाधिकारी से रखी जिसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोपागंज में तैनात प्रभारी चिकित्सक व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों में असंतोष उपज गया. स्वास्थ्य कर्मी आंदोलन के मूड में भी आ निकले जिसे अधिकारियों द्वारा वार्ता कर समाप्त कराया गया.

टीम में सदस्यों की संख्या बढ़ाई

इसके बाद जांच के दौरान पता चला कि 36 टीमों द्वारा प्रत्येक घरों से महज मौखिक रूप से बीमारी के विषय में जानकारी प्राप्त कर अपने कर्तव्य को पूरा मान ले रहे थे जबकि नियमानुसार सभी लोगों की स्कैनिंग होनी चाहिए. कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी सतीशचन्द सिंह ने बताया कि अब हॉट स्पॉट क्षेत्र कोपागंज की स्कैनिंग के लिए 36 टीम के स्थान पर महज 17 टीम बनाए गए लेकिन जहां पहले टीम में तीन सदस्य थे वहां अब टीम में सदस्यों की संख्या बढ़ाई जा रही है.

जनपद वासियों ने राहत की सांस ली

कोपागंज नगर पंचायत क्षेत्र में 17 वार्ड हैं. प्रत्येक टीम प्रति वार्ड में वहां के सभासदों को लेते हुए स्केनर मशीन द्वारा सभी व्यक्तियों की स्कैनिंग कराते हुए मेडिकल जांच करेगी. प्रशासन के इस निर्णय से हॉट स्पॉट क्षेत्र के साथ ही जनपद वासियों ने राहत की सांस ली. वहीं जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि अब तक जनपद मऊ से 392 लोगों के सैंपल एकत्रित कर कोरोना जांच के लिए भेजे गए जिसमें 331 लोगों के रिपोर्ट मिल चुके हैं जिनमें 1 युवक पॉजिटिव व 330 निगेटिव निकले. शेष 61 लोगों की जांच रिपोर्ट शीघ्र ही आ जाएगी. सबसे बड़ी बात है कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए युवक के परिजनों सहित उसकी ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर 43 लोगों के नमूने भेजे गए थे जहां से 19 लोगों को निगेटिव पाया गया शेष की रिपोर्ट आनी बाकी है.

Last Updated : May 26, 2020, 8:33 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.