मऊ: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लॉकडाउन का पालन ग्रामीण क्षेत्र में भी हो रहा है. ग्रामीण लोग बेवजह घरों से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं. वहीं सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान दिया जा रहा है. ग्राम प्रधान दिल्ली-मुंबई से वासप आए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर घर में रहने की अपील कर रहे हैं. इसके साथ ही गांव की गलियों की सफाई और दवाओं का छिड़काव भी किया जा रहा है.
वहीं किसी के घर राशन खत्म हो रहा है तो ग्राम प्रधान उनके घर राशन पहुंचा रहे हैं. काझा ग्राम प्रधान अजय सिंह ने बताया कि कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए गांव में सफाई और लोगों को जागरूक करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. गली और मोहल्ले में सेनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है. लोगों को बिना काम घर से नहीं निकलने की अपील की जा रही है.
घर में रहने और बाहर खेत खलिहान में काम करने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए कहा जा रहा है. लॉकडाउन के दौरान कोई भी भूखा न सोए इसके लिए जरूरतमंद को राशन दिया जा रहा है. ग्राम प्रधान अजय सिंह ने बताया की गांव में कोई भी किट नहीं मिली है. न ही स्वास्थ्य विभाग की टीम आई है. वहीं जो लोग दूसरे प्रदेश से आ रहें हैं उनको स्वास्थ्य केंद्र के जाकर कोरोना संक्रमण की जांच करवाया जा रहा है ताकि गांव के लोगों में संक्रमण न फैले.
पढ़ें: भारत में कोरोना : स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- संक्रमितों की वृद्धि दर तुलनात्मक रूप से स्थिर