मऊः जनपद के सदर विधानसभा 356 से प्रत्याशी मुनव्वर अली उर्फ मुर्गा को नामांकन वापस लेने के लिए धमकाया जा रहा है. मुनव्वर अली ने पुलिस अधीक्षक को सुरक्षा की गुहार लगाई. वहीं धमकी मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई कर रही है. मुनव्वर अली को पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा मुहैया करा दी गई है. वहीं, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश भी दे दिए हैं.
आपको बता दें कि मऊ सदर से विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के सामने चुनाव लड़ रहे पीस पार्टी के प्रत्याशी मुनव्वर उर्फ मुर्गा को जान से मारने की धमकी मिली है. उसके बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. मुनव्वर मुर्गा सदर विधानसभा 353 के पीस पार्टी के प्रत्याशी हैं.
यह भी पढ़ेंः आधी आबादी के साजो-सामान के लिए मशहूर फिरोजाबाद में आजतक नहीं बनी कोई महिला विधायक
मुनव्वर अली ने बताया कि सामने विधायक मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी और बीजेपी के प्रत्याशी अशोक सिंह और बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं. उनका का कहना है कि लगातार मुझे फोन के माध्यम से पर्चे उठाने की धमकी दी जा रही है. कहा जा रहा है कि तुम 25 साल से लोगों की सेवा करने वाले भाई के खिलाफ आप चुनाव लड़ रहे हैं. कहीं बीजेपी से आपको पैसा तो नहीं मिला है.
वहीं, धनंजय मिश्रा नगर क्षेत्राधिकारी का कहना है कि मुनव्वर पीस पार्टी के प्रत्याशी हैं उनको धमकी दी गई है. इस मामले में उन्होंने कुछ रिकॉर्डिंग ऑडियो खोजे हैं, जिसकी जांच की जा रही है. फिलहाल इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है और उनको सुरक्षा प्रदान की गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप