मऊ: पूर्व मंत्री व सपा नेता दारा सिंह चौहान के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी (Warrant Against Dara Singh Chauhan) कर दिया गया है. 2017 के एक मामले में यह वारंट जारी किया गया है. 2017 के मामले में दारा सिंह चौहान कोर्ट में अब तक पेश नहीं हुए थे, जिसके बाद उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. यह वारंट एमपी-एमएलए श्वेता चौधरी की कोर्ट ने जारी किया है.
बता दें कि 2017 में विधानसभा चुनाव के दौरान दारा सिंह चौहान समेत 11 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले में वर्तमान में घोसी से सपा विधायक दारा सिंह चौहान को कोर्ट में पेश होना था, लेकिन वो अब तक पेश नहीं हुए थे. जिसके बाद एमपी-एमएलए श्वेता चौधरी की कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है. कोर्ट ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए टिप्पणी की है और कहा है कि अगली तारीख पर सपा विधायक को हाजिर किया जाए और कड़ाई से पेश आया जाए.
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव से पहले ग्रामीण क्षेत्रों के पटरी दुकानदारों को लुभाने की बड़ी मुहिम, केशव मौर्य ने दिए यह निर्देश
गौरतलब है कि 2017 विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट से दारा सिंह चौहान ने मधुबन विधानसभा से चुनाव लड़ा था और जीते भी थे. बीजेपी सरकार के पहले कार्यकाल में वह वन विभाग समेत खनन के कैबिनेट मंत्री रहे. बाद में 2022 के चुनाव से पहले वो स्वामी प्रसाद मौर्य का साथ लेते हुए सपा में शामिल हो गए. समाजवादी पार्टी से वो घोसी से चुनाव लड़कर विधायक बने.
यह भी पढ़ें- मृतक पत्रकारों के परिजनों को 8 महीने बाद भी नहीं मिली मंत्री नंद गोपाल नंदी की आर्थिक मदद