मऊ: दोहरीघाट थाना क्षेत्र स्थित काशी गोमती ग्रामीण बैंक से एक लाख पचास रुपये निकाल कर घर जा रहे 65 वर्षीय बुजुर्ग के साथ बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट की. इस दौरान नोटों के तीन बंडल जमीन पर गिर गए. बदमाश छिनैती कर एक लाख 20 हजार रुपये लेकर फरार हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई.
दोहरीघाट थाना क्षेत्र के पतनई गांव निवासी शिवपूजन चौहान थाना क्षेत्र के पास काशी गोमती ग्रामीण बैंक से एक लाख पचास रुपये निकाल कर घर जा रहे थे. इसी दौरान अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने शिवपूजन चौहान के साथ छीना-झपटी की. इस दौरान नोटों के तीन बंडल जमीन पर गिर गए और बदमाश एक लाख 20 हजार रुपये की छिनैती कर फरार हो गए. बुजर्ग ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई.
मामले में अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि शिवपूजन चौहान काशी गोमती ग्रमीण बैंक से रुपया निकाल कर घर जा रहे थे. रास्ते में बदमाशों ने उनसे छीना-झपटी की. बदमाश उनसे एक लाख 20 हजार रुपये छीनकर फरार हो गए. उनके पास 20 हजार रुपये बचे हुए हैं. मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.