मऊ: क्वारंटाइन कैंप में भर्ती किए गए कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के तनाव को कम करने के लिए पुलिस देश भक्ति गीत सुना रही है. जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के खुरहट पुलिस चौकी इंचार्ज राजन मौर्या और मोहम्मदाबाद कोतवाली के इंस्पेक्टर नीरज पाठक कैंप में रह रहे मरीजों को देशभक्ति गीत सुनाकर, उन्हें तनाव मुक्त करने के साथ ही उनमें देश प्रेम की भावना को भी जगा रहे हैं, जिससे वो कैंप से जाने के बाद दूसरे लोगों को देश के प्रति जिम्मेदार होने के लिए जागरूक कर सकें.
इसके अलावा खुरहट पुलिस चौकी द्वारा लाॅकडाउन के पहले दिन से ही एनएच-29 मार्ग सहित पूरे क्षेत्र में देशभक्ति गीत के माध्यम से लोगों काे लाॅकडाउन का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. वहीं सीओ मोहम्मदाबाद नंद लाल ने बताया कि दिल्ली और हरियाणा के अलावा कई स्थानों से आए करीब 336 लोगों को क्वारंटाइन कैंप में रखा गया है. इन लोगों काे तनाव मुक्त करने, हौसला बढ़ाने और देशभक्ति की भावना को जागृत करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.