मऊ: माफिया मुख्तार अंसारी (Mafia Mukhtar Ansari) की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. कोर्ट (Mau Court strict attitude) ने नाराजगी जताते हुए मुख्तार को अगली तारीख पर व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया है.
कोर्ट का आदेश है कि अब मुख्तार अंसारी (Mafia Mukhtar Ansari) की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से नहीं होगी. उन्हें स्वयं ही कोर्ट में पेश होना पड़ेगा. बता दें कि गैंगस्टर मामले में बांदा जेल में निरुद्ध पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को व्यक्तिगत रूप से न्यायालय में तलब होने को कहा गया है. इसके लिए एमपी एमएलए कोर्ट ने निर्देश जारी कर दिए हैं.
पढें- मुझे फंसाने की हो रही साजिश, BJP विधायक ने जताया जान का खतरा
फर्जी असलहा मामले में मुख्तार अंसारी (Mafia Mukhtar Ansari) समेत चार लोगों को आरोपी बनाया गया है. इन चारों के खिलाफ दक्षिणटोला थाना में मामला दर्ज है. गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में अगली सुनवाई 15 सितंबर 2022 को होगी. जिले के ही थाना सराय लखंसी में निधि दुरुपयोग के मामले में मुख्तार अंसारी और उनके सहयोगियों पर पहले ही कोर्ट में आरोप तय हो चुके हैं.