मऊ: जिले की घोसी कोतवाली क्षेत्र में रविवार रात एक शख्स की पुलिस हिरासत में मौत हो गई. जिसके बाद से ही जिले में यह मुद्दा विपक्षी राजनीतिक दलों में गरमाया हुआ है. सपा द्वारा मामले में पुलिस को जिम्मेदार बताते हुए कार्रवाई की मांग की जा रही है.
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मृतक के पिता रामदेव से फोन पर बात करते हुए पूरी तरह मदद करने का आश्वासन दिया. इसके साथ ही मौका मिलने पर घर आकर मिलने की बात कही. उन्होंने कहा कि सपा प्रवक्ता राजीव राय भी मदद करेंगे. अखिलेश ने कहा कि पीटने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई भी कराएंगे.
ये भी पढ़ें:-जब... खाकी ने बिछड़ी मां को बेटे से मिलवाया
सपा प्रवक्ता ने मृतक के परिजनों को दी आर्थिक सहायता-
सपा प्रवक्ता राजीव राय ने व्यक्तिगत तौर पर मृतक के परिजनों को 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी. इसके साथ ही मृतक के बच्चों की आजीवन शिक्षा का भार उठाने की पेशकश की. राजीव राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुलिस कस्टडी में अत्याचार से प्रताड़ित युवक की मौत हो गई. साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि घटना में पुलिस के उच्च अधिकारी मिले हुए हैं. एसपी को इसकी जिम्मेदारी लेते हुए कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.
एसओ को लाइन हाजिर करने से क्या होने वाला है. घोसी के सीओ को मधुबन भेज दिया गया. यह सब लीपापोती का काम किया जा रहा है. यदि कार्रवाई नहीं हुई तो एसपी और अधिकारियों का थाने और घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा. यह हमारी चेतावनी है, हमें न्याय चाहिए और न्याय के लिए दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.
-राजीव राय, सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता