मऊ: महेंद्र राजभर ने मऊ सदर विधायक अब्बास अंसारी और ओमप्रकाश राजभर (mahendra rajbhar on omprakash rajbhar) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर पार्टी के मिशन से भटक चुके हैं.
2017 विधानसभा चुनाव में भाजपा-सुभासपा गठबंधन के प्रत्याशी रहे और सुभासपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर (mahendra rajbhar on omprakash rajbhar) ने सोमवार को कई पदाधिकारियों संग पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि वह पार्टी के मिशन से भटक चुके हैं. वह व्यक्तिगत मिशन धन बटोरने के चक्कर में लगे हुए हैं. ऐसे नेता के साथ रहना देश के साथ खिलवाड़ है.
मऊ में पार्टी के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए महेंद्र राजभर (mahendra rajbhar in mau) ने कहा कि सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर येनकेन प्रकारेण केवल धन बटोरने के चक्कर में लगे रहते हैं. 20 वर्ष पूर्व 27 अक्टूबर 2002 को हम सबकी उपस्थिति में पार्टी की स्थापना की गई थी.
पढें- सामान्य वर्ग के लोगों को उपेक्षा की नजर से देखते हैं विपक्षी दल: शिव प्रताप शुक्ला
उस समय पार्टी का मिशन गरीब, दलित, मजदूर और वंचित समाज का उत्थान रखा गया था, जबकि उसके बाद से कार्यकर्ताओं के खून पसीने से बनी पार्टी का उपयोग उन्होंने केवल धन बटोरने के लिए किया है. महेंद्र राजभर (mahendra rajbhar in mau) ने कहा कि ओपी राजभर के इन्हीं कुकर्मों से आहत होकर हमने प्रदेश महासचिव अर्जुन चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अवधेश राजभर सहित करीब 30 कार्यकर्ताओं सहित सुभासपा की सदस्यता छोड़ने का निर्णय लिया है. महेंद्र राजभर ने ओमप्रकाश राजभर पर आरोप लगाते हुए कहा कि मऊ के सदर विधायक अब्बास अंसारी को पूरे देश की पुलिस तलाश रही है जबकि काफी संभावना है कि वह ओमप्रकाश राजभर के घर में छिपे हो सकते हैं.
पढें- प्रतिव्यक्ति आय के आंकड़ों में सुधार हो, तब मिलेगी गरीब को संतुष्टि: मायावती